August 5, 2025 12:25 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
पंजाब

Punjab में नार्को हवाला गिरोह का भंडाफोड़, DGP ने किए कई बड़े खुलासे

कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने गोइंदवाल जेल में बंद अर्शदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे संगठित नार्को हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 गुर्गों को 4.526 किलोग्राम हेरोइन और 8.7 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी कल पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान करणदीप सिंह उर्फ ​​करण (उम्र 25) निवासी अलगोन खुर्द, तरनतारन, जसप्रीत सिंह (उम्र 20) निवासी सलोदी, लुधियाना, अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अरस ( उम्र 22) निवासी मेहंदीपुर, तरनतारन, गुरमीत सिंह उर्फ ​​गीतू (उम्र 24) निवासी सुखेरा बोदला, फाजिल्का, राजिंदरपाल सिंह उर्फ ​​निक्का (उम्र 24) निवासी कोलोवाल, अमृतसर और मलकीत सिंह (उम्र 28) निवासी हवेलियां, तरनतारन के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अर्शदीप अपने साथियों जसप्रीत और करण के साथ मिलकर नशा तस्करी और हवाला लेन-देन में शामिल था। उन्होंने कहा कि करण, गुरमीत और राजिंदरपाल मिलकर सीमा पार से नशे की खेप प्राप्त करते थे और उन्हें पंजाब के विभिन्न जिलों में वितरित करते थे। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि जसप्रीत द्वारा नशे के व्यापार से होने वाली कमाई को हवाला चैनलों के जरिए दुबई, यूएई के जरिए पाकिस्तान भेजा जाता था। उन्होंने बताया कि जेल में अर्शदीप द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, जो उसकी सीमा पार गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सबूत मुहैया कराता है।

 डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि आगे के लिंक का पता लगाया जा सके। अधिक जानकारी साझा करते हुए पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अर्शदीप सिंह कमर्शियल एन.डी.पी.एस. मामले के तहत जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद होने के बावजूद, उसने सीमा पार के तस्करों के साथ संपर्क बनाए रखा। उन्होंने कहा कि एक अलग मामले में गिरफ्तार आरोपी मलकीत सिंह एक कुख्यात तस्कर है और उसने एक साल दुबई में बिताया था, जहां वह पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आया था। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से अपने गांव की निकटता के कारण, आरोपी 2 महीने पहले भारत लौट आया और खेपों की तस्करी शुरू कर दी।

सीपी ने कहा कि डीसीपी रविंदरपाल सिंह और एडीसीपी जगबिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने खुफिया सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल वह खेप पहुंचाने के लिए कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Related Articles

Back to top button