August 3, 2025 4:35 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
विदेश

धरती पर कितनी भी बड़ी आफत आए, भारत का ये पड़ोसी एकदम बैठा रहता है साइलेंट

धरती पर कहीं भी आफत आए, उससे खुद का नुकसान भी हो जाए फिर भी थाईलैंड की सरकार बड़े मुद्दों पर साइलेंट ही रहती है. भारत और पाकिस्तान के विवाद पर भी थाईलैंड की सरकार ने चुप्पी साधे रखी. सवाल उठ रहा है कि आखिर भारत का पड़ोसी देश ऐसा क्यों करता है? भारत-पाकिस्तान का तनाव हो या चीन-ताइवान का…एशिया का यह देश हमेशा साइलेंट ही रहता है. इस देश का नाम है- थाइलैंड. थाईलैंड के साथ भारत अपना समुंद्री सीमा को साझा करता है, लेकिन इसके बावजूद थाईलैंड ने भारत-पाकिस्तान विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. थाईलैंड को टूरिज्म कंट्री माना जाता है. यहां पर सबसे ज्यादा बौद्ध समुदाय की आबादी है, जो शांत मिजाज के माने जाते हैं. कहा जाता है कि इसलिए थाईलैंड के लोग किसी भी विवाद के न तो तीन में रहते हैं और न ही तेरह में.

भारत-पाक विवाद पर थाईलैंड साइलेंट

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद पर थाईलैंड पूरी तरह साइलेंट रहा. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पी.शिनवात्रा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा तो की, लेकिन स्ट्राइक पर चुप्पी साधे रही. भारत और पाकिस्तान के तनाव को कम करने के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे देशों ने भी बयान दिए, लेकिन थाईलैंड इस पूरे मसले से खुद को दूर रखने की कोशिश की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब थाईलैंड ने किसी भी देश के बीच जारी तनाव पर टिप्पणी नहीं की है. थाईलैंड कई बड़े मसलों पर साइलेंट रहा है. इसमें चीन-जापान के बीच तनाव, चीन-ताइवान के बीच तनाव प्रमुख रूप से शामिल है.

सवाल- थाईलैंड आखिर ऐसा करता क्यों है?

द डिप्लोमेट ने थाईलैंड की साइलेंट विदेश नीति को लेकर एक रिपोर्ट की है. इसके मुताबिक थाईलैंड ने अपने ही एक कहावत ‘कुत्ता सोता है तो सोने दो’ के फॉर्मूले पर विदेश नीति तैयार किया है. थाईलैंड न तो किसी को बढ़िया दोस्त और न ही किसी को दुश्मन बनाना चाहता है. इसकी बड़ी वजह थाईलैंड की टूरिज्म पॉलिसी है. थाईलैंड जानता है कि अगर किसी एक देश को दोस्त बनाते हैं तो दूसरा उसका खुद से दुश्मन हो जाएगा. ऐसी स्थिति में उसके पर्यटन को नुकसान पहुंचेगा. थाईलैंड का पर्यटन कारोबार करीब 61322 मिलियन अमेरिकी डॉलर में है. थाईलैंड का अधिकांश राजस्व इसी से आता है. अगर थाईलैंड का पर्यटन कारोबार बिगड़ता है तो देश की आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है.

थाईलैंड इसलिए किसी भी देश से पंगा नहीं लेता है. वो हर मसले में साइलेंट ही रहता है. चाहे मसला बड़ा हो या छोटा.

Related Articles

Back to top button