August 4, 2025 8:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

सड़क पर 500-500 के गिरे नोट, मच गई लूट

जालंधर/फिल्लौर : कस्बा फिल्लौर में नवांशहर रोड पर मना साहिब क्षेत्र में किसी व्यक्ति के सड़क पर 20 हजार रुपए के 500-500 के नोट गिर गए जिन्हें देखते ही लोग इक्ट्ठठे करने लगे और जिसके हाथ जितने नोट लगे, वह लेकर चलता बना।

यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति किसी वाहन में सवार था और उसकी जेब से रुपए सड़क पर गिर पड़े। हालांकि जिस शख्स के यह रुपए थे, उसे इसका पता नहीं चला और वह बिना रुके ही चला गया। घटना स्थल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उसने पैसे गिरते हुए देखे थे, तभी एक पीली पगड़ी पहने व्यक्ति वहां आया और नोट उठाने लगा। कुछ ही पलों में एक महिला भी टैंपो से उतरकर पैसे बटोरने लगी। दोनों मिलकर करीब 20,000 रुपए लेकर चले गए। हालांकि, इस घटना में एक समाजसेवी ने इंसानियत की मिसाल पेश की।

उन्होंने लोगों से कुछ पैसे वापस लेकर इकट्ठा किए और कुल 4,500 रुपए अपने पास सुरक्षित रखे हैं। समाजसेवी ने अपील की है कि जिनके पैसे गिरे हैं, वे उनसे संपर्क करें और अपने रुपये वापस ले सकते हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है। यह वाकया जहां इंसानों की लालच को दर्शाता है, वहीं एक समाजसेवी की ईमानदारी भी प्रेरणादायक बनकर सामने आई है।

Related Articles

Back to top button