August 4, 2025 7:37 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
धार्मिक

18 मई को खुलेंगे श्री रुद्रनाथ मंदिर के द्वार, यहीं पांडवों को मिली थी हत्या के पाप से मुक्ति!

 उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित रुद्रनाथ मंदिर, पंच केदार में से एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. जिस तरह केदारनाथ धाम शिव भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है, उसी तरह रुद्रानाथ मंदिर भी शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. कहते हैं कि महाभारत का युद्ध के बाद पांडवों ने इस स्थान पर आकर अपने ही भाईयों यानी कौरवों की हत्या के पाप से मुक्ति पाई थी. बता दें कि 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. इस मंदिर में रोजाना कुल 140 तीर्थ यात्री ही दर्शन कर पाते हैं.

रुद्रनाथ मंदिर

भगवान शिव को समर्पित यह चमत्कारी रुद्रनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित है. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 3,600 मीटर यानी 11,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित, यह प्राकृतिक चट्टान मंदिर रोडोडेंड्रोन बौनों और अल्पाइन चरागाहों के घने जंगल के भीतर स्थित है. यह मंदिर पंचकेदारों में चतुर्थ केदार माना जाता है.

पांडवों से है गहरा नाता

इन मंदिर से जुड़ी एक पौराणिक मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत के समय पांडवों ने किया था. उन्होंने इस मंदिर में अपने भाइयों यानी कौरवों की हत्या के पाप से मुक्ति के लिए भगवान शिव की पूजा की थी. रुद्रनाथ के मुख्य मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के अलावा इस मंदिर के बाहर बाईं ओर पांचों पांडवों युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव व उनकी माता कुंती, पत्नी द्रौपदी, वन देवता और वन देवियों की मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर के दाईं ओर यक्ष देवता का मंदिर है, जिन्हें स्थानीय लोग जाख देवता कहते हैं.

भगवान शिव के मुख की पूजा

इस मंदिर में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान शिव के बैल रुपी अवतार का मुख प्रकट हुआ था. मंदिर के करीब अन्य छोटे मंदिर हैं जो पांचों पांडवों, माता कुंती व द्रौपदी को समर्पित हैं.

पंच केदार का महत्व

मान्यता है कि पंच केदारों में सबसे पहला केदार, केदारनाथ है, जहां सबसे पहले पांडवों ने भगवान शिव के धड़ के दर्शन किए थे. मध्यमहेश्वर दूसरे केदार के नाम से जाने जाते हैं, यहां पर शिव के मध्य भाग के दर्शन होते हैं. तीसरे केदार तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजा का स्वरूप है. चौथे केदार रुद्रनाथ में शिव के मुख के दर्शन किए जा सकते हैं, जबकि पांचवें केदार कल्पेश्वर में शिव की जटा विराजमान है. इन पंच केदारों में से तीन केदारनाथ, मध्यमहेश्वर और तुंगनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हैं, जबकि शेष दो रुद्रनाथ और कल्पेश्वर चमोली जिले में स्थित हैं.

Related Articles

Back to top button