August 5, 2025 1:43 pm
ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास
मध्यप्रदेश

बेटी बेकसूर, खुद किया फोन, झूठ बोल रही पुलिस… राजा मर्डर केस में सोनम की गिरफ्तारी पर क्या बोले पिता?

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ गई है. पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही सुपारी देकर अपराधियों से करवाई है. मेघालय पुलिस ने कहा कि राजा मर्डर केस की मास्टरमाइंड सोनम ही है. सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में सोनम के पिता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी निर्दोष है.

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा कि मुझे अपनी बेटी सोनम पर पूरा भरोसा है. वह कभी भी इस तरीके की (अपने पति को मारना) हरकत नहीं कर सकती. राजा और सोनम की शादी भी दोनों परिवारों की मर्जी से हुई थी. इस मामले में राज्य (मेघालय) सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है.

क्या बोले सोनम के पिता देवी सिंह?

देवी सिंह ने कहा कि मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी. उसने अपने भाई को फोन किया. इसके बाद पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया. मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं. मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी (अपने पति को मारना)? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है. मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची. उसे मेघालय में गिरफ्तार नहीं किया गया.

देवी सिंह के मुताबिक, हम मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करने की सोच रहे थे. मेघालय पुलिस अपने से कहानियां गढ़ रही है. इस मामले में सीबीआई जांच शुरू होने दीजिए, पुलिस स्टेशन (मेघालय में) के सभी अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे…” सोनम के घरवालों ने जोर देकर कहा कि बिना जांच के किसी पर आरोप लगाना गलत है.

11 मई को हुई थी शादी

सोनम और राजा की शादी इसी साल धूमधाम से 11 मई को हुई थी. शादी के बाद दोनों कपल शिलॉन्ग हनीमून मनाने चले गए थे, जहां पर राजा की हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया गया था. वहीं, सोनम शिलॉन्ग से फरार हो गई थी. राजा मर्डर केस में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में 1 आरोपी फरार है. सोनम को गाजीपुर से मेघालय लाया जाएगा. वहीं पर उसकी पेशी होगी.

Related Articles

Back to top button