August 5, 2025 12:42 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया ताला

बिहार के वैशाली जिले से गोरौल प्रखंड क्षेत्र प्रशासनिक उदासीनता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला एक उत्क्रमित विद्यालय से जुड़ा हुआ है. स्कूल जिस जमीन पर बना है वह जमीन 60 साल पहले एक शख्स ने दान में दी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जमीन को अभी भी सरकार के नाम नहीं कराया जा सका. वहीं जिस शख्स ने जमीन दान में दी थी उसके परिवार के लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. वहीं स्कूल से जुड़े अध्यापकों और छात्रों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई.

पूरा मामला वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का है. जमीन मालिक का आरोप है कि 60 साल पहले उनके पूर्वजों ने जमीन स्कूल को दान दी थी, लेकिन विभाग ने अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाया. जमीन मालिक ने स्थानीय सीओ पर आरोप लगाया कि हम लोग करोड़ो की जमीन आज भी देने को तैयार हैं लेकिन बगैर पैसे के एनओसी देने को तैयार नहीं है. जिस कारण स्कूल का भवन नहीं बन पा रहा है.

बच्चों को सड़क पर पढ़ाया

ऐसे में जब बच्चे स्कूल के अंदर भी खुले आसमान के नीचे ही बैठते है तो अब सड़क पर बैठे. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सुबह स्कूल में ताला लगा था और जमीन मालिक ने स्कूल का बेंच निकाल कर सड़क पर रख दिया था. ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गए हैं, इसलिए बच्चों को यहीं पढ़ा रहे है. हालांकि अध्यापकों ने कहा कि मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई है.

स्कूल में ताला लगाने पर क्या बोले टीचर्स

स्कूल में ताला लगाए जाने की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारिंयों को दी गई है. स्कूल में ताला लगने के बाद अब प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. देखना होगा कि स्कूल का ताला खुलता है या फिर बच्चे सड़क पर बैठ कर ही पढ़ते हैं.

Related Articles

Back to top button