August 3, 2025 4:32 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
उत्तरप्रदेश

पेड़ से बांधा, मरने तक पीटा, फिर फेंक आए गंगा नदी में लाश… वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा गया. फिर लाश को गंगा नदी में जाकर बहा दिया. ये काम किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और बेटों ने किया. मामला मांडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो बेटों संग पत्नी ने पति को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस को बरगला कर लौटा दिया. आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मामले का वीडियो वायरल होने पर फिर पुलिस सक्रिय हुई तो हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना क्षेत्र के खास मांडा रानी का तारा मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्य पुत्र गंगाधर मौर्य को उसके पुत्रों तथा पत्नी सोना देवी द्वारा घर के अंदर आंगन में नीम के पेड़ से बांधकर डंडे से पीटकर बुधवार दोपहर हत्या कर दी गई. किसी व्यक्ति ने 112 डायल पर पुलिस को बुधवार को घटना की देर से सूचना दी. जब घटना स्थल पर शाम को मांडा पुलिस गई तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था.

वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

पुलिस को पत्नी व दोनों बेटों ने बताया कि दिनेश मौर्य नशा करता था. पंद्रह दिन पहले उसके सिर में पंखे से चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार देर रात वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिनेश पिटता हुआ दिखा. इसी वीडियो के आधार पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर गए. डेंगुरपुर घाट पर शव बरामदशव परिजनों ने जलाया नहीं था. गंगा में प्रवाहित किया था. ऐसे में पुलिस ने खोजबीन की तो गुरुवार शाम पुलिस को दिनेश का शव डेंगुरपुर गंगा घाट पर मिल गया. अब पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी.

Related Articles

Back to top button