August 3, 2025 1:37 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत सड़क हादसा, तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने कार चालक को मारी टक्कर लुधियाना में फिर सक्रिय हुए बाइक चोर गिरोह, इस इलाके में दिया वारदात को अँजाम पंजाब में देर रात बड़ी वारदात! शिव सेना नेता के घर पर Firing, फैली दहशत पंजाब में अगले 3 घंटे भारी बारिश! 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां भारी बारिश के बीच पंजाब को बड़ा खतरा! हालात पर लगातार नजर रख रही सरकार लुधियाना : मेयर से मिलने पहुंचे भाजपा पार्षदों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज की FIR पंजाब के सीमावर्ती गांवों के रास्ते हुए बंद, लोग परेशान वाहनों को लेकर सख्त पाबंदी, सुबह से शाम तक अब...
उत्तरप्रदेश

भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कांसेपुर बंबा के पास फंदे से लड़की छात्रा की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसका गला घोंटने के बाद पेड़ से बंधे फंदे से लटकाया गया है. आरोप है कि फंदे पर लटकाने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने अपने साले और साढ़ू के बेटे को नामजद करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस ने बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की का शव बीते गुरुवार को फंदे से लटका मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई. लड़की के पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर तक वह स्कूल नहीं पहुंची. दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है.

ममेरे भाई के साथ घर से निकली थी लड़की

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि शव मिलने की सूचना फर्रुखाबाद में मोहमदाबाद निवासी साले ने दी. इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनके साले के बेटे के साथ घर से निकली थी. आरोप है कि घर से निकलने के बाद साले के बेटे ने उनके साढ़े के बेटे को भी बुला लिया. इसके बाद दोनों ने उनकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके साथ रेप किया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित पिता ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या करार देने के लिए फंदे से लटका दिया. पुलिस के मुताबिक पिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. सीओ भोगांव के मुताबिक पोटमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि गला घोंटकर लड़की की हत्या की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच हो रही है.

Related Articles

Back to top button