August 13, 2025 2:11 pm
ब्रेकिंग
विधानसभा में झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश करने पहुंची विधायक, मंडी की बदहाली देख कहा- अधिकारियों पर होगी... सतना में कार-बाइक भिड़ंत: सब्जी विक्रेता की मौके पर मौत, चालक वाहन छोड़कर फरार एमपी में OBC आरक्षण मसले पर SC में 23 सितंबर से रोज सुनवाई, राज्य सरकार ने बताया बड़ी सफलता लड़कियां छोटे कपड़े पहनती हैं, माता-पिता जिम्मेदार… उज्जैन के मंदिर के बाहर लगा अजीब पोस्टर पिता की हत्या की, फिर हाथ बांधकर नहर में फेंका… प्रॉपर्टी के विवाद में हैवान बने बेटे राजगढ़: 11वीं की स्मार्ट क्लास में चल रही थी अश्लील फिल्म, वीडियो वायरल हुआ तो प्रिंसिपल बोले- ये तो... हरियाणा: नूंह के मुंडाका गांव में क्यों भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 2 साल पहले हुई हिंसा का निकला कनेक्... 15 अगस्त को सुबह 4 से बजे से चलेगी मेट्रो, स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने वालों के लिए DMRC की खास... बलरामपुर: DM, SP और जज के घर के करीब जुबान से दिव्यांग लड़की से रेप, ननिहाल से लौट रही थी पीड़िता बेटिंग एप मामला: ED के ऑफिस में सुरेश रैना, PMLA के तहत हो रही पूछताछ
खेल

विराट कोहली के लंदन वाले घर पर टीम इंडिया की पार्टी, गिल-पंत समेत ये खिलाड़ी डिनर पर पहुंचे

टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होनी है. उससे पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला और फिर एक दिन के रेस्ट के बाद बैकिनहम से हेडिंग्ले के लिए रवाना हो गए. लेकिन, इन सबके बीच एक और चीज हुई. ऐसी खबर है कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को अपने लंदन वाले घर पर दावत दी है. उन्होंने उन्हें खाने के लिए घर पर बुलाया.

पहले भी हुई है ऐसी पार्टी

भारतीय क्रिकेट में सीनियर खिलाड़ियों या किसी टीममेट की ओर से टीम को दावत देने का चलन पुराना है. रांची में टीम इंडिया के या आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को ऐसा करते खूब देखा गया है. मोहम्मद सिराज भी एक बार अपने हैदराबाद वाले घर पर बिरयानी पार्टी दे चुके हैं, जिसमें विराट कोहली भी पहुंचे थे. वहीं आईपीएल 2025 के दौरान दिनेश कार्तिक ने RCB के सभी खिलाड़ियों को चेन्नई में अपने घर बुलाकर पार्टी दी थी .

विराट की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचे?

अपने लंदन वाले घर पर विराट कोहली ने भी कुछ वैसा ही किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को डिनर के लिए अपने घर बुलाया. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की डिनर पार्टी में भारतीय टीम के जो खिलाड़ पहुंचे उनमें कप्तान शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहुंचे.

16 जून को दी डिनर पार्टी- रिपोर्ट

अब सवाल है कि विराट कोहली ने डिनर पार्टी दी कब? तो रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने 16 जून को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी अपने घर पर रखी थी. विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही लंदन में घर लिया था. टीम इंडिया से छुट्टी मिलते ही विराट वहां जाते भी रहते हैं. उनके बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था. टेस्ट से रिटायर हो चुके विराट कोहली इस वक्त भी इंग्लैंड में ही समय बिता रहे हैं. और, यही वजह रही कि उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होस्ट करने का मौका मिला.

Related Articles

Back to top button