August 3, 2025 1:09 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
दिल्ली/NCR

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत

दिल्ली पुलिस अपने 15 जिलों के साथ-साथ यातायात और अन्य यूनिटों के लिए 32 एआई निगरानी ड्रोन खरीदने जा रही है. वर्तमान में, दिल्ली पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी या बड़ी सभाओं और जुलूसों की हवाई निगरानी के लिए निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम फिलहाल निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेते हैं.

अधिकारी ने बताया कि ‘बर्ड्स आई व्यू’ तकनीक को बढ़ावा देने के लिए, जो निश्चित रूप से हमें कई तरह से मदद करती है, हमने ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. ड्रोन खरीद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 32 ड्रोन खरीदे जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है. बाद में जरूरत के हिसाब से और ड्रोन खरीदे जाएंगे. ये ड्रोन 15 पुलिस जिलों, ट्रैफिक और पुलिस बल की दूसरी यूनिटों में वितरित किए जाएंगे.

ड्रोन खरीदने के प्राइवेट कंपनीज के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन ड्रोन्स पर कैमरे लगे होंगे और इनका उपयोग विशेष रूप से निगरानी के लिए किया जाएगा. इन ड्रोनों में उच्च गुणवत्ता वाली हवाई फुटेज कैप्चर करने की क्षमता होगी. इनमें जूम क्षमताएं होंगी. ये ड्रोन्स चलती वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. ये नाइट विजन कैमरों से भी लैस होंगे.

कंपनी देगी पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण

इतना ही नहीं जिस कंपनी ने ड्रोन खरीदे जाएंगे वहीं पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देगी.दिल्ली पुलिस ने पहली बार साल 2014 में त्रिलोकपुरी दंगों के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान राजधानी की सीमाओं पर स्थिति पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान शहर भर में प्रतिबंधों को लागू करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने साल 2020 में राज्य में हुए दंगों के दौरान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया था. बता दें कि इन दिनों ड्रोन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button