August 3, 2025 11:39 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

अयोध्या: अब गर्मी से भक्तों के नहीं जलेंगे पैर… रामपथ-धर्मपथ पर लगेंगे 600 से ज्यादा मिस्टिंग फैन, 62 नए प्रोजेक्ट की भी शुरुआत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम की यात्रा अब और भी सुखद और आरामदायक होने जा रही है. तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए रामपथ और धर्मपथ पर 600 से ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं को तपती गर्मी से निजात देंगे. खास बात यह है कि ये फैन सौर ऊर्जा से संचालित होंगे और पर्यावरण के अनुकूल भी होंगे. इसके साथ ही श्रृंगार हाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक एक भव्य कैनोपी भी स्थापित की जाएगी, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को धूप से राहत मिलेगी.

अयोध्या में 62 नई विकास परियोजनाएं तेज़ी से अमल में लाई जा रही हैं. इनमें राम की पैड़ी के पास वॉटर पॉइंट्स, फटिक शिला के पास नई पार्किंग और सांस्कृतिक वॉल्ट पैनल्स जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. इन सभी योजनाओं पर कुल 135 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी परियोजनाओं पर खुद नजर रख रहे हैं.

योजनाएं तीर्थ विकास परिषद की सोच

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की ओर से तैयार डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) शासन को भेज दी गई है और स्वीकृति मिलते ही काम शुरू भी कर दिया जाएगा. परिषद के सीईओ संतोष शर्मा के मुताबिक यह सभी योजनाएं तीर्थ विकास परिषद की सोच और नजरिए का परिणाम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे हर भक्त की यात्रा स्मरणीय, शांतिपूर्ण और दिव्य अनुभव बन सके.

600 से ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाए जाएंगे

अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रोज हजारों श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. राम मंदिर के निर्माण के बाद यहां विदेशों से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं. अब रामपथ और धर्मपथ पर सौर ऊर्जा से चलने वाले मिस्टिंग फैन लगाने की योजना बनाई गई है. यहां 600 से भी ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाए जाएंगे. इस बात की जानकारी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद CEO संतोष शर्मा ने दी है. इस योजना के बाद श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button