August 9, 2025 9:00 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
टेक्नोलॉजी

इस मामले में अमेरिका से आगे है भारत, 40 करोड़ का है अंतर

आज के समय में स्मार्टफोन हर इंसान की जरूरत बन गया है. फिर चाहे पढ़ाई हो, काम हो, एंटरटेनमेट के लिए सब चीज के लिए फोन जरूरी है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं कि दुनिया में कौन-कौन से देश स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं.

चीन है सबसे आगे

चीन वो देश है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. चीन की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और लोग टेक्नोलॉजी को भी तेजी से अपना रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह मोबाइल फोन आम हो गया है.

भारत है अमेरिका से आगे

भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत में करीब 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका कारण है सस्ता इंटरनेट, कम कीमत में स्मार्टफोन और हर जगह नेटवर्क की पहुंच. खासकर यंगस्टर्स में स्मार्टफोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. सोशल मीडिया, ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल पेमेंट्स ने इसे और भी पॉपुलर बना दिया है. भारत की आबादी अमेरिका से ज्यादा है तो यहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी ज्यादा है.भारत में टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. ऐसे में संभावना है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में भी तेजी आ सकती है.

अमेरिका कम आबादी, ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स

स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर है. यहां 30 करोड़ (300 मिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं. अमेरिका की आबादी भारत और चीन से कम है, लेकिन वहां टेक्नोलॉजी तक पहुंच बहुत आसान है. लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे इसका इस्तेमाल काम, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं.

भारत और अमेरिका के बीच 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स का अंतर है. हालांकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है.

चीन, भारत और फिर अमेरिका के बाद इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं. लेकिन चीन और भारत से टक्कर करना मुश्किल होगा.

Related Articles

Back to top button