August 5, 2025 4:28 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक शिक्षिका ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के पक्ष में एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. शिक्षिका को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया. शिक्षिका का नाम शहनाज परवीन है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा की शिक्षिका शहनाज परवीन को जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने सस्पेंड किया है. शहनाज परवीन ने चार दिन पहले अपने फेसबुक से पाकिस्तानी सेना के पक्ष में एक वीडियो शेयर किया था.

शिक्षिका वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सलामती की दुआ मांग रही थी. 13 मई को आष्टा एसडीएम स्वाति मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने जांच करने के लिए कहा था. इसके बाद एसडीएम स्वाति मिश्रा ने जांच करके शुक्रवार को को रिपोर्ट दी. उसके बाद यह कार्रवाई की गई. शिक्षिका शहनाज परवीन ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के पक्ष में वीडियो पोस्ट कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया है.

इसे कदाचार माना गया है. इसलिए शिक्षिका को धारा 163 और अन्य नियमों के तहत सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका शहनाज परवीन सिहोर के जावर की रहने वाली है. उसने पाकिस्तान के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो वायरल हो गया. फिर लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इसके बाद इस मामले की चर्चा की जाने लगी. वीडियो शेयर करने के लिए शिक्षिका की जमकर आलोचना भी की गई. इसके बाद जैसे ही शिक्षा विभाग तक वीडियो शेयर करने मामला पहुंचा. जांच के बाद एक्शन लेते हुए शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया.

बता दें कि सरकारी कर्मचारियों से हमेशा ये उमीद की जाती है कि वो राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं होंगे और इससे दूर रहेंगे. ऐसे में अब ये देखना होगा कि शिक्षिका पर आगे और कौनसा एक्शन लिया जाता है.

Related Articles

Back to top button