August 6, 2025 6:55 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मोबाइल विंग की दबिश, हाथ लगी सफलता

लुधियाना : राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से 37 नग बिना बिल कब्जे में लिए। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच 2 ट्रेनों से उक्त नगों को ज़ब्त किया गया। बता दिया जाए कि ये नग ट्रेन के जरिए लुधियाना लाए जा रहे थे जिनमें शूज, बीड़ी, हौजरी गुड्स होने का दावा किया जा रहा है। यह कार्रवाई स्टेट टैक्स ऑफिसर गुरदीप सिंह, इंस्पैक्टर व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई। जांच में पता चला कि नगों के साथ बिल नहीं है जिसको देखते हुए इन्हें मोबाइल विंग कार्यालय लेकर जाने के लिए ज़ब्त कर लिया।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज़ब्त नगों की अभी फिजिकल जांच की जाएगी और मॉल के अनुसार उस पर बनता टैक्स व पेनल्टी वसूली जाएगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आए दिन आगरा से शूज व दिल्ली से मोबाइल एसैसरीज के कन्साइनमैंट लुधियाना बड़े पैमाने पर रेलवे के जरिए आ रही है। पासर यदा-कदा ऐसे नगों को निकालने में क़ामयाब हो जाते हैं। इसके साथ शुक्रवार को पकड़े जाने वाले नग भी एक ही पासर के बताए जा रहे हैं जो बड़े पैमाने पर बिना बिल के माल इधर-उधर कर रहा है। इसके साथ कुछ चुनिंदा पासर भी रेलवे के माध्यम से आए दिन बैन सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा व पान मसाला लुधियाना ला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button