August 5, 2025 1:47 pm
ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास
पंजाब

पंजाब में शराब पीने से हुई मौतों के बाद स्कूलों और धार्मिक स्थालों को लेकर उठी ये मांग

तारागढ़/पठानकोट: मजीठा में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु होने तथा स्कूल धार्मिक स्थानों आस पास खुले शराब के ठेकों को लेकर शिवसेना लायन और शिव सेना हिन्द की और से शिव सेना लायन के पंजाब प्रमुख बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में सहायक कमिश्नर जनरल बिक्रमजीत (पी.सी.एस.) को मांग पत्र दिया। जिसमें शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय कोर कमेटी के चेयरमैन व एंटी खालिस्तान फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शर्मा विशेष तौर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।

मांग पत्र देने के बाद शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय चेयरमैन रवि शर्मा ने मजीठा में जहरीली शराब पीने से व्यक्तियों की हुई मौत का गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में शराब की बोतल पर लिखा दामों से अधिक पैसे वसूल रहे हैं जो कि सरासर गलत है। रवि शर्मा व बिन्नी वर्मा ने कहा कि शराब माफिया अपने निजी फायदे के लिए हिंदू धर्म की उल्लंघना कर रहे हैं। जगह जगह पर शराब माफिया द्वारा शराब की नाजायज ब्रांचें बेखोफ होकर चला रहे हैं। यही नहीं वह अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए लोगों से शराब की बोतल पर लिखे गए दामों से अधिक दाम वसूल कर रहे हैं अगर कोई इसका विरोध करता है तो शराब माफिया के करिंदे उनको डराते धमकाते हैं।

पंजाब सरकार और प्रशासन स्कूलों धार्मिक स्थानों के आसपास खुले शराब की ठेकों को तुरंत बंद करें नहीं तो शिवसेना संयुक्त रूप में शराब माफिया का विरोध करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। अंत में रवि शर्मा और बिन्नी वर्मा ने मजीठा में जहरीली शराब बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है और पंजाब सरकार द्वारा जहरीली शराब पीने से भाई लोगों के परिवार को 10-10 लाख की सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को सराहनीय बताया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर जनरल बिक्रमजीत से बात की गई उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आ चुका है। शीघ्र ही इसकी जांच की जाएगी और जो जांच में दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button