August 3, 2025 8:36 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हरियाणा

पाकिस्तान में जहां था लश्कर का ठिकाना, वहां पहुंची थी ज्योति मल्होत्रा… मुरीदके में ली थी ट्रेनिंग; जांच में कई खुलासे

पाकिस्तान का मुरीदके शहर तो आपको याद ही होगा. वही मुरीदके, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर और कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का घर कहा जाता है. यहीं पर हरियाणा की यूट्यूबर और जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा ने जासूसी की ट्रेनिंग ली है. ट्रेनिंग के बाद उसे यहीं से अगले मिशन के लिए भारत भेजा गया था. लेकिन मिशन शुरू करने से पहले ही वह हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गई. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम अटैक से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान गई थी. इस दौरान उसने 14 दिन मुरीदके में ही बिताए थे.

हरियाणा में हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह खुलासा खुद ज्योति ने ही पूछताछ में किया है. हालांकि इस पूछताछ में अब तक साफ नहीं हो सका है कि मुरीदके से वह कौन से मिशन पर भारत लौटी थी. इस मिशन में उसके अलावा और कितने लोग हैं. हिसार पुलिस इस संबंध में उससे लगातार पूछताछ कर रही है. फिलहाल ज्योति मल्होत्रा पांच दिन के कस्टडी रिमांड पर हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास है. पुलिस का दावा है कि इस मिशन में ज्योति इकलौती नहीं है, बल्कि उसके अलावा 20 से अधिक लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी 20 लोग सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं.

प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी किया बिंदास भ्रमण

ज्योति मल्होत्रा के लिए पाकिस्तान में घूमने के लिए कोई भी क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं था. वह बिंदास होकर पाकिस्तान में जहां चाहे भ्रमण करती थी, बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की पुलिस खुद सिक्योरिटी मुहैया कराती थी. वह कई बार उन स्थानों पर भी गई, जहां सामान्य भारतीयों के जाने पर रोक है. इनमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कुछ हिस्सों के अलावा इस्लामाबाद, करांची और मुरीदके में भी कुछ स्थान शामिल हैं. उसे यह सुविधा भारत में पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के कहने पर पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारी शाकिर ने दिलाई थी.

पहलगाम अटैक में भूमिका की आशंका

हिसार पुलिस ने आशंका जताई है कि पहलगाम अटैक में भी ज्योति की भूमिका हो सकती है. हालांकि उसने पूछताछ में इस बात को खारिज किया है. बावजूद इसके, पुलिस का कहना है कि पहलगाम अटैक से तीन दिन पहले ज्योत मल्होत्रा कश्मीर में थी. इस दौरान वह पहलगाम में उस स्थान पर भी गई थी, जहां आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी. इसी घटना की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी ज्योति पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी. इस दौरान भी दोनों के बीच संवेदनशील डेटा का लेनदेन हुआ था.

लगातार आ रहे थे पाकिस्तानी दोस्तों के फोन

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को उसके पाकिस्तानी दोस्तों के फोन कॉल लगातार आ रहे थे. इनमें सर्वाधिक कॉल शाकिर के हैं. यह वही शाकिर है, जिसके नंबर को ज्योति ने जट रंधावा के नाम से सेव किया था. हालांकि इन फोन कॉल को लेकर उठे सवाल पर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि वह वीडियो बनाने के लिए पाकिस्तान जाती रहती थी. इस दौरान उसके कई सारे दोस्त बने थे. भारत लौटने के बाद भी वह अपने इन दोस्तों से बात करती थी. इसी के साथ उन्होंने अपनी ओर से सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अब अपने देश में दोस्तों से बात करना भी अपराध हो गया. इसी के साथ हरीश मल्होत्रा ने पुलिस से अपने फोन और लैपटॉप आदि लौटाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button