August 3, 2025 12:11 pm
ब्रेकिंग
गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया
पंजाब

जालंधर के इस इलाके में आधी रात सेना की वर्दी में आए संदिग्ध, मचा हड़कंप

जालंधर: होशियारपुर रोड पर थ्री स्टार कॉलोनी में सेना की वर्दी में संदिग्धों को देखा गया। यह दावा कॉलोनी में स्थित पुजारी ने किया जिसका कहना है कि देर रात दो सेना की वर्दी में आए लोगों ने मंदिर का दरवाजा खटखटाया था।

उसने जब मोबाइल की टॉर्च जगा कर बिना गेट खोले बाहर देखा तो दो सेना की वर्दी में संदिग्ध खड़े थे। उनके कंधे पर इंडियन आर्मी लिखा था और दोनों के पास राइफलें थी। संदिग्धों ने उससे पानी मांगा। इससे पहले वह कुछ बोलता एक ने खाने के बारे पूछा तो पंडित शिवम को शक हुआ। पंडित शिवम ने कहा कि उसने फोन करके खाने के बारे पूछने की बात कही तो यह सुन कर दोनों यह कह कर आगे बढ़ गए कि लाइट बंद ही रखना और दीवार के साथ खड़े रहना।

शिवम ने कहा कि उसने ध्यान से देखा तो उनके साथ दो लोग और थे जो बाइक पर आगे खड़े थे। चारों फिर बाइक पर सवार होकर खेतों की तरफ चले गए। फिलहाल मामला संदिग्ध भी माना जा रहा है। देर रात होने के कारण किसी अधिकारी का पक्ष सामने नहीं आया था। हालांकि सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई जिसके बाद पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल था। आसपास के लोग और मंदिर कमेटी के सदस्य भी देर रात मौके पर पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button