August 3, 2025 5:21 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
सरगुजा संभाग

ऑपरेशन अंकुश: 09साल से चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

वर्ष 2016 में अपने एक साथी के साथ लावाकेरा में दिया था, चोरी की घटना को अंजाम

➡️ मामले में एक आरोपी को पुलिस, पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

➡️मामला थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत

➡️ आरोपी के विरुद्ध थाना तपकरा में चोरी के लिए भा.द. वि. की धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध*

जशपुर–/ पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की पता साजी व गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में ऑपरेशन अंकुश चला रही है, जिसके तहत पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को चिन्हित कर, उनकी धर पकड़ हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को तपकरा क्षेत्रांतर्गत एक चोरी के मामले में 09 वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2016 में थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लावाकेरा निवासी प्रार्थी सुख सागर साय ने थाना तपकरा को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 27.02.2016 को वह अपने परिवार के साथ, घर को ताला बंद कर, गांव में ही एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, कार्यक्रम के पश्चात जब वे रात्रि करीबन 12.30 बजे के आसपास जब वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर के अंदर पेटी में रखा 1500 रु नगद नहीं था, व एस बी आई बैंक का ए टी एम कार्ड, कियोस्क कार्ड तथा वोटर आईडी को भी चोर, चोरी कर ले गए थे। उन्होंने गांव के ही अनूप साय व कमल साय, दोनों निवासी लावाकेरा ,बेलडीपा के ऊपर संदेह जताया था।
पुलिस के द्वारा रिपोर्ट पर थाना तपकरा में चोरी के लिए भा. द. वि. की धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा मामले के एक आरोपी अनूप साय को गिरफ्तार कर लिया गया था, व उसके कब्जे से चोरी हुए, प्रार्थी के एटीएम कार्ड, कियोस्क कार्ड व वोटर आईडी को भी बरामद कर लिया गया था, तथा चोरी की रकम 1500 रु में से उसके हिस्से में मिले 500 रु को खर्च करना बताया था।
➡️ मामले का दूसरा आरोपी कमल सिंह घटना दिनांक से ही फरार था। पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत आरोपी कमल साय को चिन्हित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था व साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद भी ली जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 18.05.25 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त चोरी का लंबे समय से फरार आरोपी कमल साय, को बेलडीपा, लावाकेरा में घूमते हुए देखा गया है, जिस पर मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा बेलडीपा, लावाकेरा जाकर घेराबंदी कर,फरार आरोपी। कमल साय को उसके घर से हिरासत में लिया गया है।
➡️ पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमल साय के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उप निरीक्षक प्रेमिका कुजूर, प्रधान आरक्षक अजय खेस व आरक्षक अमित त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत लगातार फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है,09 साल से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, यह ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button