August 4, 2025 9:57 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

कुर्सी में मस्त ‘झूलेलाल’… RJD के एक पोस्ट से बिहार में मचा गया बवाल, पूरा एनडीए आक्रामक

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर किए गए एक पोस्ट से बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. आरजेडी के इस पोस्ट पर सीधे-सीधे एनडीए के घटक दलों ने हमला बोल दिया है. आरजेडी के पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार को कार्टून कैरेक्टर के रूप में दर्शाया है. उसके नीचे 20 साल से बिहार बदहाल, कुर्सी में मस्त ‘झूलेलाल’ लिखा है. ‘झूलेलाल’ को हिंदु धर्म में भगवान का अवतार माना जाता है.

अब एनडीए के घटक दलों का स्पष्ट रूप से कहना है कि आरजेडजी की मानसिकता हिंदू धर्म को नीचे दिखाने को लेकर हो गई है. नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीतिक विद्वेष में आरजेडी की हताशा और फूहड़ भाषा तो जग जाहिर है. लेकिन विरोध के नशे में अब हिंदुओं की आस्था पर ओछी टिप्पणियों से वह अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि दें.

ऐसी टिप्पणी धार्मिक सहिष्णुता के विरुद्ध है- JDU

अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जेडीयू की तरफ से इस पोस्ट की विरोध में लिखा गया कि, ‘कभी महाकुंभ को फालतू कहना, कभी रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी तो कभी नवरात्रि में मांस खाकर के हिंदू समाज को नीचा दिखाने का आरजेडी के नेता निरंतर प्रयास करते रहते हैं. अब भगवान झूलेलाल को लेकर भी आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया है. उनके आकाओं को ज्ञात होना चाहिए कि ऐसी टिप्पणी धार्मिक सहिष्णुता के मूल्यों के विरुद्ध है.

जेडीयू ने आगे कहा, ‘ऐसी टिप्पणी आईपीसी की धारा 295 ए के तहत दंडनीय अपराध भी है. अच्छा होगा कि नफरत की राजनीति को छोड़कर सकारात्मक मुद्दों पर विमर्श कीजिए. भगवान झूलेलाल आपको सद्बुद्धि प्रदान करें.’ चिराग पासवान की पार्टी का कहना है कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है. यह जात-पात, धर्म की राजनीतिक करने वाले और छोटी मानसिकता के लोग हैं. इससे साबित होता है कि भगवान के प्रति इनका क्या नजरिया है?

वह अपने चश्मे का पावर बदला लें- लोजपा (आर)

चिराग पासवान के पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट कहते हैं कि इन 20 सालों को उपलब्धियां को अगर वह नहीं देख पा रहे हैं मैं यही सलाह दूंगा कि वह अपने चश्मे का पावर बदला लें. झूलेलाल कौन हैं? उनको जानकारी है क्या? यह नवरात्र में मछली खाने वाले लोग हैं. सनातन को मुंह चिढाने वाले लोग हैं. कभी रामचरितमानस पर टीका टिप्पणी करेंगे. कभी सनातन विरोधी बयान देंगे. इस तरह की मानसिकता के लोगों को पूरे भारत की जनता माफ नहीं करेगी.

हिंदू धर्म की रक्षा आपकी जवाबदेही नहीं है क्या?

बीजेपी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने इसपर कहा, ‘आरजेडी इसी की राजनीति करती है. हिंदू देवी देवताओं को खूब गालियां दो. जिससे कम पढ़े लिखे मुसलमान खुश हो जाए और आरजेडी को वोट करें. बहुत पढ़े-लिखे मुसलमान इन सब चीजों से खुश नहीं है. झूलेलाल कौन है? इनको पता है? वह वरुण देवता के अवतार हैं, वह जल के देवता हैं लेकिन राजद वाले हिंदू देवी देवताओं को गालियां देंगे. आश्चर्य होता है कि धर्म की रक्षा के लिए जिस भगवान कृष्ण सारथी बनने तक स्वीकार कर लिए, उन्ही के वंशज हिंदू देवी देवताओं के लिए गालियां सुन रहे और सुनवा रहे हैं’.

उन्होंने कहा, ‘मैं यादव भाइयों से अपील करूंगा कि हिंदू धर्म की रक्षा आपकी जवाबदेही नहीं है क्या? देवी देवताओं को गालियां दी जा रही है तो क्या मेरे देवी देवताओं को गालियां दी जा रही है? आपके देवताओं को नहीं दी जा रही है? यह गालियां देने वाले कौन है? आपको अपने पीछे खड़ा करके आप ही के देवी देवता को गाली दे रहे हैं. आप इसका मुंहतोड़ जवाब दीजिए. फिर देखिए धर्म की रक्षा कैसे होती है. आप कृष्ण के वंशज है याद रखिए.’

Related Articles

Back to top button