August 5, 2025 1:05 pm
ब्रेकिंग
गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल
बिहार

बिहार में जेल नहीं कोर्ट ब्रेक! पेशी पर आए थे 5 कैदी, पुलिस को चकमा देकर 4 फरार

बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कोर्ट में चार कुख्यात अपराधियों को पेशी के लिए ले जाया गया था. लेकिन अपराधी मौका देखते ही फरार हो गए. पुलिस के जवानों की निगरानी में पांच अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था. सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी फरार हो गए. इस मामले से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस के जवानों ने एक को पकड़ लिया है जबकि चार अपराधी फरार हो गए. पुलिस सभी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

समस्तीपुर में जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के दौरान पांच कैदी फरार हो गए. इनमें से एक कैदी को वहीं पर पकड़ लिया गया. जबकि चार कुख्यात कैदी फरार हो गए. फरार कैदी में नगर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अनिल ज्वैलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है. वहीं अन्य फरार कैदियों में सरायरंजन थाने में आधा दर्जन लूटकांड समेत अन्य मामलों में आरोपी शामिल है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी अपराधियों को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर स्थित कोर्ट हाजत का गेट खोलने के दौरान सिपाही से हाथ छुड़ाकर पांचों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कैदी, जिसका नाम नागेंद्र कुमार है, को मौके पर ही दबोच लिया. नागेंद्र भी फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाकी चार कैदी फरार हो गए. फरार हुए चार कैदियों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटकांड समेत आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के रूप में हुई है.

पुलिसकर्मियों पर हो सकता है एक्शन

वहीं कोर्ट परिसर से अपराधियों के फरार होने की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. वहीं यह सवाल भी उठने लगे हैं कि कोर्ट परिसर जैसी सुरक्षित जगह से कैदी कैसे फरार हो गए.

Related Articles

Back to top button