July 8, 2025 1:06 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
मध्यप्रदेश

नगर निगम को कॉन्ट्रैक्टर ने लगाया चूना, डेढ़ वर्ष पहले बनी 16 लाख की नाली गायब

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक संविदाकार कंपनी ने नगर निगम को 16 लाख का चूना लगा दिया है। कंपनी का नाम महाकाल ब्रदर्स है। इसने शहर के वार्ड नंबर 36 जयनगर में 16 लाख रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया था। डेढ़ वर्ष बाद पता चला कि जहां कंपनी ने नाली का निर्माण कार्य कराया था वहां नाली है ही नहीं। इसका खुलासा तब हुआ जब वार्ड के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की। शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारी अब नाली गायब नाली ढूंढ़ रहे हैं। प्राथमिक जांच में भी नाली मौके पर नहीं होने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच के लिए कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया है।

नगर निगम के आयुक्त डीके शर्मा ने बताया कि इस मामले की विधिवत जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि नाली का निर्माण जिस स्थान पर होना चाहिए था वहां कोई नाली नहीं है। मामले की जांच के लिए आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया है। आयुक्त डीके शर्मा ने जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कही है।

नगर निगम ने 04 अगस्त 2023 को वार्ड नंबर 36 में 1635643.00 की लागत से नाली निर्माण के लिए महाकाल ब्रदर्स के नाम से वर्क ऑर्डर जारी किया था। कंपनी को वार्ड नंबर 36 में दिनेश प्रताप सिंह के घर से धर्मेंद्र सिंह के घर तक लगभग 500 मीटर नाली का निर्माण कार्य करवाना था। संविदाकार ने कार्य पूरा कर भुगतान भी ले लिया था। मामले का खुलासा होने के बाद अब नगर निगम भी सवालों के घेरे में आ रहा है। जब नाली का निर्माण हुआ ही नहीं तो निर्माण कार्य की पूर्णता की पुष्टि नगर निगम के अधिकारियों ने कैसे की। फिलहाल आयुक्त डीके शर्मा जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button