May 23, 2025 10:23 am
ब्रेकिंग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का... फाइव डे वीक का आदेश को रद्द, कर सरकारी कार्यालय को, शनिवार को भी खोलने का मांग अशवंत तुषार साहू ने व... भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं धर्मपत्नी ... भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे… अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान को चेतावनी आधी रात को सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली लड़की कौन? जानकर हैरान रह जाएंगे आप ‘प्लीज! 3 बच्चों की मां को मत बनाओ मेरी बीवी…’, चीखता-चिल्लाता रहा दूल्हा, ‘सुहागरात’ ऐसे पड़ी भारी आंधी@80, ताबड़तोड़ गिरे ओले और 2 की मौत… दिल्ली-NCR में मौसम का कहर ‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरन... UP में आंधी-बारिश से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान; इन जिलों में अलर्ट जारी अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया त...
मध्यप्रदेश

23 साल की दुल्हन ने 25 बार की शादी, सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड, फिर एक दिन…

राजस्थान पुलिस ने भोपाल से 23 साल की एक शातिर दुल्हनिया को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन पर आरोप है कि उसने शादी के बहाने लगभग 25 पुरुषों को ठगा. महिला की पहचान अनुराधा पासवान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में विष्णु शर्मा और उनके परिवार को धोखा देने के बाद वह कुछ समय से भोपाल में रह रही थी.

सवाई माधोपुर के मानटाउन पुलिस स्टेशन के अनुसार, विष्णु शर्मा सवाई माधोपुर में ठेला चलाते हैं. उम्र बीती जा रही थी लेकिन उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. वह शादी करना चाहते थे. तभी पप्पू मीणा नाम का एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया. उसने उन्हें अनुराधा की तस्वीर दिखाई. विष्णु शर्मा ने बताया- मीणा लड़कियों को मैचमेकिंग के लिए एक स्थानीय पार्क में लाता था. वहीं उनकी मुलाकात अनुराधा से हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

यह शादी 19 अप्रैल को स्थानीय अदालत में हुई थी. विष्णु शर्मा ने बताया- मैंने मीणा को 2 लाख रुपये नकद दिए थे, जिसमें उधार लिए गए पैसे भी शामिल थे. पप्पू मीणा ने ही यह रिश्ता तय करवाया था. शादी के बाद मैं और अनुराधा पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे. विष्णु शर्मा ने बताया- गिरोह के सदस्य शादी के 5-7 दिनों के भीतर आधी रात को अनुराध को उठा ले जाते थे.

विष्णु शर्मा ने आगे बताया- हालांकि, मेरा फास्ट-फूड का ठेला है और इसलिए मैं रात 10.30 बजे तक ही लौट पाता था. फिर खाना खाता था और आधी रात के बाद तक टेलीविजन देखता था. इस दौरान कोई न कोई देर रात तक जागता रहता था. इसलिए हमें धोखा देने में उसे 13 दिन लग गए. 2 मई को, अनुराधा ने हमें खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. हमने छोले-भटूरे बनाए थे लेकिन मुझे शक है कि उसने पानी में कुछ मिलाया था. उस रात भी मैंने उससे पूछा था कि मेरी आंखें इतनी भारी क्यों लग रही हैं. तब वो थोड़ा अजीब व्यवहार कर रही थी. इसके बाद मैं सो गया. पुलिस को विष्णु ने बताया- जब मैं अगली सुबह जागा तो पता चला कि वह गहने, नकदी और एक मोबाइल फोन लेकर घर से भाग गई है.

कांस्टेबल की शादी की बात की

सहायक उप-निरीक्षक ने बताया कि 3 मई को विभिन्न धाराओं के तहत दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं. हमने मैरिज एग्रीमेंट देखा, जिसमें उसका पता लिखा था और भोपाल में उस जगह पहुंचे. हमें पता चला कि उसके द्वारा दिया गया पता झूठा था. हमारी टीम ने उसे ढूंढने की कोशिश करने के लिए भोपाल में ही रुकने का फैसला किया. हमने टैक्सी ड्राइवरों और स्थानीय लोगों आदि से बात की. उन्हें बताया कि हम एक व्यक्ति जो हमारी टीम का एक कांस्टेबल है, उसकी शादी करवाना चाहते हैं. स्थानीय लोगों ने हमें कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया जो शादियां तय करवाते थे.

25 बार शादी कर चुकी है दुल्हन

उन्होंने बताया- हमारी टीम जांच के तहत चार दिनों तक भोपाल में रुकी रही और आखिरकार जब कोई अनुराधा की तस्वीर लेकर आया तो हमें धैर्य का फल मिला. यह तस्वीर विष्णु शर्मा के साथ हुए शादी के समझौते वाली तस्वीर से मेल खाती थी. फिर हमने उसे घेर लिया. वह भोपाल के पास कालापीपल में एक गब्बर नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी, जिससे उसने लगभग पांच-सात दिन पहले ही शादी की थी और उसे भी ठगने की योजना बना रही थी. पुलिस ने कहा कि पूछताछ करने पर उसने और उसके एजेंटों ने कबूल किया कि वह अब तक लगभग 25 बार शादी कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button