August 6, 2025 2:55 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
पंजाब

Gold ने तोड़े सारे Record, नई कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इस साल की शुरूआत में सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने (Gold) की कीमतों ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि सोने की कीमतों मे उछाल ने MCX पर भी नया रिकॉर्ड बनाया है। सोने का शादियों, त्योहारों और पूजा-पाठ जैसे हर खास मौके पर इसका महत्व होता है। आजकल सोने की चमक के साथ-साथ इसकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

अगर बात करें तो 22 अप्रैल को जालंधर में सोने की कीमत 1 लाख रुपए को पार कर गई। 24 कैरेट सोना 101,000 रुपये प्रति 10 पर बिक रहा है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,930 रुपये और 23 कैरेट सोने की कीमत 98,480 रुपये है। चांदी की बात करें तो यह 97,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

एमसीएक्स पर सोने का भाव 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया है। आज सुबह इसकी कीमत बढ़ गई। सोमवार को MCX पर सोना  97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 1,474 रुपये बढ़कर 98,753 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने गति पकड़नी शुरू कर दी। सुबह 10:15 बजे यह 98,965 रुपये पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय सोना करीब 99,122 रुपये पर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तनाव के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,430 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। बता दें कि, पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक सोने की कीमत में 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। चांदी की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बंद हुई थी। हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।

Related Articles

Back to top button