August 4, 2025 5:32 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
टेक्नोलॉजी

AC के साथ पंखा चलाएं या नहीं? 90% लोग नहीं जानते हैं इस सवाल का सही जवाब

गर्मी से बचने के लिए लोग एयर कंडीशनर लगवाते हैं लेकिन एसी चलाते वक्त बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या AC के साथ पंखे को चलाएं या फिर नहीं? कुछ लोग एसी के साथ पंखा चलाकर रखते हैं तो वहीं कुछ लोग पंखा चलाना इग्नोर करते हैं लेकिन रूम में बढ़िया कूलिंग के लिए आखिर क्या करना चाहिए? आज हम आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देने वाले हैं ताकि आप लोगों तक सही जानकारी पहुंचे.

Celing Fan के साथ AC चलाने के ये हैं 3 फायदे

बजाज फिनसर्व की ऑफिशियल साइट पर इस सवाल को लेकर जानकारी दी गई है कि अगर आप रूम में बेहतर एयर सर्कुलेशन चाहते हैं तो एसी के साथ पंखा चलाना सही है. दूसरा फायदा ये है कि एसी के साथ पंखा चलाने से रूम में कंफर्टेबल टेंपरेचर मैंटेन रहता है. एसी के साथ पंखा चलाने का तीसरा फायदा ये है कि पंखा चलाने की वजह से ह्यूमिडिटी को कम करने में मदद मिलती है.

एसी चलाने से रूम में कूलिंग तो होती है लेकिन पंखा चलाने से सबसे बड़ा फायदा ये है कि पंखे की वजह से कूलिंग रूम के कोने-कोने तक फैल जाती है जिससे ठंडक का अहसास बढ़ जाता है. रूम में पंखा चलाने से अगर रू में जल्दी कूलिंग हो गई तो एसी को जल्दी बंद किया जा सकता है जिससे बिजली की बचत होगी. बिजली की बचत का सीधा कनेक्शन आपकी सेविंग से है, बिजली बिल कम यानी पैसों की बचत.

कब नहीं पड़ती है पंखे की जरूरत?

अगर आपके रूम का साइज छोटा है लेकिन आपका ज्यादा टन की क्षमता वाला एयर कंडीशनर रूम में लगवाया हुआ है तो आपको पंखा चलाने की जरूरत नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा टन वाला एसी छोटे रूम में तेजी से कूलिंग कर सकता है.

Related Articles

Back to top button