July 8, 2025 2:20 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
बिहार

अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया ताला

बिहार के वैशाली जिले से गोरौल प्रखंड क्षेत्र प्रशासनिक उदासीनता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यह मामला एक उत्क्रमित विद्यालय से जुड़ा हुआ है. स्कूल जिस जमीन पर बना है वह जमीन 60 साल पहले एक शख्स ने दान में दी. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जमीन को अभी भी सरकार के नाम नहीं कराया जा सका. वहीं जिस शख्स ने जमीन दान में दी थी उसके परिवार के लोगों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. वहीं स्कूल से जुड़े अध्यापकों और छात्रों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई.

पूरा मामला वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का है. जमीन मालिक का आरोप है कि 60 साल पहले उनके पूर्वजों ने जमीन स्कूल को दान दी थी, लेकिन विभाग ने अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाया. जमीन मालिक ने स्थानीय सीओ पर आरोप लगाया कि हम लोग करोड़ो की जमीन आज भी देने को तैयार हैं लेकिन बगैर पैसे के एनओसी देने को तैयार नहीं है. जिस कारण स्कूल का भवन नहीं बन पा रहा है.

बच्चों को सड़क पर पढ़ाया

ऐसे में जब बच्चे स्कूल के अंदर भी खुले आसमान के नीचे ही बैठते है तो अब सड़क पर बैठे. वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि सुबह स्कूल में ताला लगा था और जमीन मालिक ने स्कूल का बेंच निकाल कर सड़क पर रख दिया था. ऐसे में हमलोग सड़क पर आ गए हैं, इसलिए बच्चों को यहीं पढ़ा रहे है. हालांकि अध्यापकों ने कहा कि मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई है.

स्कूल में ताला लगाने पर क्या बोले टीचर्स

स्कूल में ताला लगाए जाने की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारिंयों को दी गई है. स्कूल में ताला लगने के बाद अब प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. देखना होगा कि स्कूल का ताला खुलता है या फिर बच्चे सड़क पर बैठ कर ही पढ़ते हैं.

Related Articles

Back to top button