August 5, 2025 10:37 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Model Town के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद मिली बड़ी राहत, नगर निगम ने दी यह मंजूरी

मॉडल टाऊन श्मशानघाट के सामने वर्षों से कूड़े का डंप क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। इस डंप को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने लंबे समय तक जन आंदोलन चलाए और विभिन्न कॉलोनियों के प्रतिनिधियों ने मिलकर एक ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया। इस कमेटी ने डंप बंद करवाने के लिए कड़ा संघर्ष किया, जिसमें कई दिनों तक भूख हड़ताल भी शामिल रही।

नगर निगम चुनाव से पहले नगर निगम ने कमेटी की मांग मानते हुए मॉडल टाऊन डंप को बंद करवाया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने डम्प के खिलाफ एन.जी.टी. में भी केस दायर किया था। डम्प बंद होने के बाद कमेटी ने इस स्थान पर सौंदर्यीकरण और ग्रीन बेल्ट के साथ शहीद भगत सिंह की यादगार बनाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन नगर निगम ने शुरू में इसकी अनुमति नहीं दी और शर्त रखी कि कमेटी को एन.जी.टी. में दायर केस वापस लेना होगा।

हाल ही में एन.जी.टी. की सुनवाई के दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र मलिक ने केस वापस ले लिया। इसके बाद नगर निगम ने कमेटी को डंप स्थल पर सौंदर्यीकरण और शहीद भगत सिंह की यादगार बनाने की अनुमति दे दी। कमेटी ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए वहां सिविल वर्क शुरू कर दिया। आने वाले दिनों में इस स्थान पर न केवल शहीद भगत सिंह की खूबसूरत यादगार बनाई जाएगी, बल्कि पूरे क्षेत्र को हरा-भरा करने का भी प्लान है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के इस लंबे संघर्ष और जीत ने न केवल स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान किया, बल्कि क्षेत्र को एक नया सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व भी प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button