August 5, 2025 4:14 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

‘मेरा पति बिकिनी पहनकर दूसरे मर्दों से…’, डॉक्टर के गंदे शौक से परेशान थी बीवी, पुलिस ने कर दी खटिया खड़ी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से एक चौंकाने वाला अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी डॉक्टर पर खुद को ट्रांसजेंडर के रूप में पेश कर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन बेचने का आरोप लगा है. हैरानी वाली बात है कि ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही लगाए हैं.

जिला जेल परिसर के सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर वरुणेश दुबे की पत्नी सिंपी पांडे ने आरोप लगाया है- मेरे पति ट्रांसजेंडर महिला का रूप धारण कर अश्लील कंटेंट बनाते हैं और उसे पैसों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचते थे. सिंपी ने बताया कि उन्होंने एक वायरल वीडियो में अपने पति को एक पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. घर की सजावट, अंगूठी और बैकग्राउंड देखकर वह तुरंत समझ गईं कि यह उनके ही मकान में शूट हुआ है.

डॉक्टर का आवास किया गया सील

बताया जा रहा है कि सिंपी ने 18 मई को अपने पति से गोरखपुर स्थित आवास पर इसे लेकर सवाल किए तो पति भड़क उठे. नौबत मारपीट तक की आ गई. इसके बाद सिंपी के पिता और भाई ने डॉक्टर से आमना-सामना किया और पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर दुबे के आवास को सील कर दिया है. एक उच्च स्तरीय विभागीय जांच समिति का गठन किया गया है और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है. FIR में बेवफाई, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा के गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं.

डॉक्टर ने इसे फेक वीडियो बताया

वहीं, डॉक्टर दुबे ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए पलटवार किया है. उनका दावा है कि वायरल वीडियो डीपफेक तकनीक से बनाए गए हैं और यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने शक जताया है कि उनकी पत्नी के कुछ तकनीकी जानकार रिश्तेदार इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. यह मामला सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक हड़कंप मचा रहा है. स्थानीय लोग हैरान हैं कि एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की ऐसी दोहरी जिंदगी सामने आएगी. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच हो रही है और तकनीकी सबूतों के आधार पर जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button