August 3, 2025 5:25 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
दिल्ली/NCR

खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘गिफ्ट’ की रसीद

अक्सर बाइक पर कपल के रोमांस और स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली NCR के नोएडा का है. यहां एक कपल को चलती बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया. रोमांस का वीडियो देख पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कपल बिना हेलमेट पहने, ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना बाइक पर रोमांस करता दिख रहा है. फिलहाल नोएडा पुलिस कपल को 53,500 रुपए का चालान पकड़ाया है.

दरअसल, बीते रविवार को सोशल मीडिया एक छह सेकेंड की क्लिप खूब वायरल हुई, जिसमें एक युवक बाइक चला रहा है, जबकि एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है. बाइक पर लड़की युवक के गले लगकर रोमांस करती दिख रही है. यही नहीं बाकायदा लड़की युवक के हेलमेट को अपने हाथों में पकड़ रखी है. वहीं बाइक का नंबर दिल्ली में रजिस्टर्ड है.

ड्राइविंग के समय नहीं लगाया हेलमेट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों बिना हेलमेट के एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से बाइक चला रहे थे. युवती के हाथ में हेलमेट था, लेकिन उसने इसे पहनना जरूरी नहीं समझा. यह कपल न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहा था, बल्कि आसपास के अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरा बन रहा था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जहां लोगों ने इस लापरवाही पर जमकर आलोचना की. कई यूजर्स ने कपल के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को खतरनाक बताया और कहा कि ऐसे लोगों की वजह से एक्सप्रेस-वे पर हादसे हो सकते हैं. कुछ ने इसे सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करार देते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

नोएडा ट्रैफिक DCP लखन सिंह यादव ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमने मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 53,500 रुपए का चालान काटा है. उन्होंने कहा कि मामला रविवार दोपहर सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र का है, जिसकी सूचना भी दे दी गई है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक 8,88,909 चालान जारी किए गए, जिनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने के 4,72,720 चालान शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button