August 3, 2025 11:45 am
ब्रेकिंग
बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये हाल संकट में पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार…MP में बारिश-बाढ़ पर CM मोहन यादव की पैनी नजर, पल-पल की ले रहे अ... पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की... रवींद्र जडेजा की खातिर… LIVE मैच में बदले कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम ऐसा भी हुआ इधर ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’-‘सन ऑफ सरदार 2’ का बजाया बैंड, उधर रवीना टंडन के पति की आ गई मौज! हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी जब्त भारत ने 51 प्रतिशत बढ़ा दिया क्रूड ऑयल का इंपोर्ट, देखते रह गए राष्ट्रपति ट्रंप खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के इस फीचर से Google पर हजारों चैट हुईं ‘लीक’ सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 चीजें, पूरी होगी हर इच्छा! सुबह की ये आदतें दिन में कम कर सकती हैं एनर्जी, आज ही करें बदलाव
खेल

राजस्थान छोड़ CSK की टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन? क्या ये है सच्चाई

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी और पॉइंट्स टेबल में भी काफी नीचे है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम अगले सीजन में दमदार वापसी करना चाहेगी. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर एक बड़ी खबर ने जोर पकड़ लिया है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड लगभग तय है, और वह अगले सीजन से सीएसके की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. लेकिन क्या यह दावा सही है?

CSK की टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन?

दरअसल, आईपीएल में ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर ऑक्शन से 7 दिन पहले तक खुली रहती है. इस दौरान सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला बदली कर सकती है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन का सीएसके के साथ ट्रेड होने वाला है, और अगर सब ठीक रहा तो वह अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा होंगे. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं है, जिसके चलते संजू को टीम छोड़ना पड़ सकता है.

बता दें, संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वहीं, 2018 से वह इसी टीम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा साल 2021 में उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, संजू सैमसन के ट्रेड की खबरें की बात करे तो ये फिलहाल केवल सोशल मीडिया पर आधारित हैं, और किसी भी आधिकारिक सूत्र या फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से भी इस तरह का कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में फिलहाल सिर्फ एक अफवाह है.

संजू सैमसन की चोट ने बिगाड़ा RR का खेल

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही. वहीं, 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, संजू सैमसन सिर्फ 9 मुकाबले की खेल सके. दरअसल, संजू सैमसन को चोट के चलते ज्यादातर मैचों में बाहर बैठना पड़ा. कुछ मैचों में तो उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी ही की. जिसका असर राजस्थान के खेल पर भी पड़ा. हालांकि, RR की टीम अब इस सीजन की हार को भुलाकर दमदार वापसी करना चाहेगी.

Related Articles

Back to top button