July 6, 2025 10:22 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
मध्यप्रदेश

पहाड़ों पर चढ़ाई से सुपारी किलर्स थके, बोले-नहीं करेंगे हत्या, सोनम चिल्लाई- 20 लाख देंगे, Kill Raja

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलर्स को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघालय के शिलॉन्ग में पहाड़ चढ़ते-चढ़ते सुपारी किलर्स थक गए थे. उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वो राजा की हत्या नहीं करेंगे. लेकिन सोनम ने उनको पैसों का लालच दिया. उसने अपराधियों से वादा किया कि अगर वो वारदात को अंजाम तक पहुंचा देंगे तो वो उन्हें तय रकम की 40 गुना राशि देगी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई. वह खुद पीछे रुक गई और तीनों सुपारी किलर्स राजा की ओर आगे बढ़े. जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा मार दो इसे. इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. साथ चल रहा एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी करता रहा.

हत्या के बाद 20 लाख का लालच, 15 हजार की पेशगी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और मना कर दिया था. तब सोनम ने कहा 20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा. उसी समय राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर उन्हें दिए गए. हालांकि, पहले अपराधियों से राजा की मर्डर के लिए 50 हजार रुपये में ही डील हुई थी.

राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद था राज

बताया जा रहा है कि हत्या के आरोप में पकड़ा गया राज कुशवाह न सिर्फ राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद था, बल्कि वहां राजा के ससुर देवी सिंह को कंधा देते और ढांढस बंधाते हुए भी नजर आया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में राज कुशवाह भावुक मुद्रा में नजर आता है, जैसे कोई करीबी अपना सब कुछ खो बैठा हो.

23 मई को राजा की मिली थी लाश

23 मई को जब राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग के जंगलों से बरामद हुई थी. सोनम और राजा हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने राजा की हत्या कर दी और लाश को खाई में फेंक दिया. वारदात के बाद सोनम शिलॉन्ग से गाजीपुर भाग गई थी. पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी सहित तीनों सुपारी किलर्स को अरेस्ट कर लिया है. सोनम को गाजीपुर से पुलिस मेघालय के शिलॉन्ग लेकर जा रही है. वहीं पर सोनम से पुलिस पूछताछ करेगी.

Related Articles

Back to top button