July 6, 2025 9:00 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर संभाग

//भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की अखिल भारतीय पदाधिकारी की बैठक नासिक (महाराष्ट्र) में संपन्न//

// 21 जून से 3 दिवसीय बैठक में छत्तीसगढ़ से 7 प्रतिनिधि शामिल हुए //

//अखिल भारतीय बैठक में पेंशनरों समस्याओं पर चिंतन //

//धारा 49 को विलोपित करने साथ पेंशनर्स हितैषी 9 सूत्रीय मांग पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए//

//वन नेशन वन पेंशन की नई मांग जोड़ी गई//

// रायपुर में रविवार 3 अगस्त 25 को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अधिवेशन” और 24,25,26 दिसम्बर 25 में अयोध्या में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा//

राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर देश में पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच काम करने वाले “भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ” का अखिल भारतीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक कालिका मंदिर ट्रस्ट भवन, आगरा रोड, महामार्ग, पुराना बसस्टैंड नासिक (महाराष्ट्र) के सभा परिसर में शनिवार 21 जून 25 से प्रारंभ होकर सोमवार 23 जून 25 को संपन्न हुआ।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने अखिल भारतीय बैठक में मार्गदर्शन दिया।

नासिक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश केरल की अध्यक्षता में आयोजित इस अखिल भारतीय बैठक में छत्तीसगढ़ से कुल 7 पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ छत्तीसगढ़ से क्रमशः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री बी के वर्मा दुर्ग तथा आर एन ताटी जगदलपुर , कार्य समिति सदस्य श्रीमती कुंतीराणा बिलासपुर तथा प्रदेश पदाधिकारी क्रमशः संगठन मंत्री टी पी सिंह जशपुर और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर रायपुर आदि ने भाग लिया।इस महत्वपूर्ण बैठक में केरला,कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, गोवा, आंध्र तथा छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के अखिल भारतीय तथा प्रदेश के मुख्य पदाधिकारी गण शामिल रहे।
इस बैठक में प्रथम दिन 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम के बाद देश-प्रदेश में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की संगठनात्मक स्थिति पर विचार विमर्श कर पेंशनर्स हित में महत्वपूर्ण विचार रखने का अवसर छत्तीगढ़ के सभी पदाधिकारियों को दिया गया सबने संगठन के कार्यविस्तार पर अपनी बात रखी। श्रीमती द्रौपदी यादव ने महासंघ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में आगामी 25, 26, 27 को राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या उत्तर प्रदेश में और आगामी रविवार 3 अगस्त 25 को छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश अधिवेशन राजधानी रायपुर में करने का निर्णय लिया गया है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी यादव,पत्थलगांव जिला जशपुर नासिक में पदाधिकारियों को संबोधित किया
बैठक में पेंशनरों की मुख्य समस्याओं पर चिंतन मनन किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से 80 वर्ष के उम्र के स्थान पर 65 वर्ष उम्र के बाद अतिरिक्त वेतन वृद्धि, रेल टिकट में छूट, कैशलेश चिकित्सा, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को धारा 49 से मुक्त करने,केंद्र के समान केन्द्र के देय तिथि पर सभी राज्यों में महंगाई राहत (डीआर) देने, पेंशन को आयकर से मुक्त करने आदि के अलावा अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंशनर्स हितैषी मुद्दों पर चिंतन कर प्रस्ताव पारित किए। बैठक में एक नई मांग “वन नेशन वन पेंशन” नीति लागू करने की भारत सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया है।
अंतिम दिन 23 जून को त्रियंबकेश्वर महादेव, शनि साईबाबा प्रतिमा स्थल अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button