August 5, 2025 2:39 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह के किंगपिन सहित 4 आरोपी काबू, हुए बड़े खुलासे

चंडीगढ़: यू.टी. पुलिस ऑपरेशन सैल की टीम ने इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए किंगपिन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पकड़े गए चोर गिरोह के 3 सदस्यों के अलावा चौथा आरोपी वह स्क्रैप डीलर है, जो उनसे चोरी का माल खरीदता था।

आरोपियों की पहचान गिरोह के किंगपिन मनोज ठाकुर उर्फ मुन्ना (40) निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, पंजाब के लुधियाना जिले के रहने वाले 57 वर्षीय असलम, यू.पी. के कानपुर जिले के रहने वाले 33 वर्षीय नवनीत और लुधियाना के रहने वाले स्क्रैप डीलर 36 वर्षीय जयप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की 11 वारदातों को सुलझा लिया गया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक बुलेट मोटर साइकिल समेत 5 बाइक, 3 एक्टिवा स्कूटर, 3 लग्जरी गाड़ियां और 8 गाड़ियों की बैटरियां बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार यू.टी. पुलिस की एस.पी. गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा-निर्देशों और डी.एस.पी. विकाश शिओकंद की सुपरविजन में ऑपरेशन सैल के इंस्पैक्टर रंजीत सिंह की टीम ने 26 जून को राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान सैक्टर-26 के पास नाका लगा रखा था। चैकिंग के दौरान टीम ने एक मोटर साइकिल चालक को रोका। जिसने अपना नाम असलम बताया। जब पुलिस ने बाइक के कागजात चैक करवाने के लिए बोला तो दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया गया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है। जो 15 जून को थाना आई.टी. पार्क क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से चोरी हुई थी।

आरोपी असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली। इसके अलावा पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसके गिरोह के 2 सदस्य चंडीगढ़ क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वर्तमान में उनके पास एक चोरी किया बुलेट मोटरसाइकिल हिमाचल नंबर का है।जिसे उन्होंने सैक्टर-22, चंडीगढ़ से चुराया था तथा वह मनीमाजरा चंडीगढ़ क्षेत्र में घूम रहे हैं। उसने आरोपियों का नाम नवनीत और मनोज उर्फ मुन्ना बताया। पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button