August 4, 2025 3:04 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
मध्यप्रदेश

एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में मोबाइल… पुलिस के सामने बेखौफ होकर Reel बनाता रहा हत्या का आरोपी

आपने कभी सुना है कि क्या कोई हत्या का आरोपी पुलिस की कस्टडी में हो और रील बना रहा हो. जाहिर सी बात है आपने ऐसा नहीं ही सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी को हथड़की लगी हुई है. आरोपी पुलिस की कस्टडी में है, लेकिन रील बना रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रीवा के संजय गांधी अस्पताल का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आरोपी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच की जाए. जानकारी के अनुसार, ये वीडियो दो दिन पहले का है. जब चेकअप और इलाज के लिए आरोपी को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था. आरोपी को फुल वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. वो बखौफ होकर रील बना रहा था. वीडियो वायरल होने बाद पूरे मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया.

पुलिसकर्मियों से मांगा गया जवाब

आरोपी के साथ जो पुलिसकर्मी गए थे उनकी भूमिका भी संदिग्ध है. ऐसा पुलिस ने माना है. उन्हें नोटिस देकर उनसे जबाब देने के लिए कहा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि पुलिस कस्टडी में रील बनाते हुए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है वो एक मर्डर का आरोपी है. आरोपी का नाम वैभव ठाकुर है.

वैभव ठाकुर का आरोप है इसने साल 2018 के मार्च में रीवा के टीआरएस कॉलेज के भीतर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद एक बड़ा सवाल ये है कि एक हत्या के अपराधी के पास रील मोबाइल फोन कैसे आया.

Related Articles

Back to top button