August 3, 2025 12:16 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
दिल्ली/NCR

जून से पहले मौसम को लेकर अच्छी खबर, 15 साल में 7वीं बार दगा देगा नौतपा, नहीं चलेगी लू

राजधानी दिल्ली का मौसम लगातार करवट लेता नजर आ रहा है. हाल ही में दिल्ली में जमकर आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इसके बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. मई महीने में अब कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन अभी तक मई में दिल्ली वालों को लू का सामना नहीं करना पड़ा है. इस बार नौतपा भी बेअसर है. मई महीने में नौतपा का असर देखने के आसार बेहद कम हैं.

मई में दिल्ली के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली और यहां समय-समय पर बारिश होती रही है. ऐसे में भीषण गर्मी से दिल्ली वाले अभी बचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार भी नौतपा दिल्ली में असर नहीं दिखाएगा. पिछले 15 सालों में 6 साल ऐसे निकले हैं, जब-जब लू की स्थिति देखने को नहीं मिली है. अब इस साल भी ऐसे ही आसार इस साल के बन रहे हैं.

पिछले 15 सालों में लू की स्थिति

साल 2011 से अब तक के सालों में लू बेहद कम चली है. इनमें 2011 में एक दिन भी लू नहीं चली. साल 2012 में 1 दिन, साल 2013 में 1 दिन, साल 2014 और 2015 में 0 दिन, साल 2016 में 2 दिन, साल 2017, 2018, 2019 में 1 दिन, साल 2020 में 3 दिन, साल 2021, 2022, 2023 में 0 दिन और साल 2024 में 6 दिन लू चली. वहीं इस साल अभी तक एक भी दिन लू नहीं चली है. इसलिए कहा जा रहा है कि इस साल भी नौतपा नहीं होगा.

सूर्य की किरणें सीधा धरती पर

हालांकि अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के महासचिव (General Secretary of All India Astrology Council) आचार्य कृष्ण दत्त शास्त्री का कहना है कि 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 9 दिन यानी 2 जून तक इसी में रहेगा. ऐसे में यही नौतपा का समय है, जब भीषण गर्मी का दौर रहेगा. यानी इस दौरान सूर्य धरती पर गर्मी को बढ़ाएगा. यूं तो सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन रहता है. लेकिन 9 दिन ही नौतपा रहता है. इस समय सूर्य की किरणें सीधा धरती पर पड़ती हैं.

उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का दौर

ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाता है, जिससे समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं. ऐसे में बारिश के आसार बन जाते हैं. हालांकि इस बार हालात कुछ और हैं और पिछले साल से अलग हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से नमी की वजह से 22-23 दिनों से बारिश का दौर उत्तर पश्चिम भारत में जारी है.

आज कितना दिल्ली का तापमान?

दिल्ली के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई. हालांकि 21 मई को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान लोगों को महसूस हुआ था. लेकिन अभी तक इस महीने दिल्ली का तापमान इतनी ऊपर नहीं गया है. 25 अप्रैल और 16 मई को 42.3 डिग्री तापमान था. लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट आ गई. अब आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button