August 5, 2025 3:19 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

दिल्ली के बाद अब नोएडा में मिला कोरोना मरीज, ट्रेस की जा रही ट्रैवल हिस्ट्री

देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि लगातार बढ़ रहे मामले लोगों में चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. दिल्ली-गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना की एंट्री हो चुकी है. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 110 की 55 वर्षीय एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

महिला को हल्के लक्षण थे और उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. जिला प्रशासन ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. शुरुआती जांच में मरीज में कोरोना के लक्षण मिले थे, जिसके बाद निजी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया की जिला का पहला कोरोना का केस सामने आया है. मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज के अन्य परिवारजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. सीएमओ बोले जिले अस्पताल के टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएमओ ने आम जनता से अपील किया कि घबराने की जरूरत नहीं है. इससे पहले नोएडा से ही सटे गाजियाबाद में कोविड के 4 मरीज पाए गए थे.

अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

कोरोना के मामले पिले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है. सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित बेड और ऑक्सीजन के पर्याप्त स्टॉक के लिए कहा गया है. वहीं कोरोना से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से अपील गई है कि नागरिक सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और आवश्यकतानुसार मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करें.

Related Articles

Back to top button