August 5, 2025 2:39 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम आतंकी हमला: मान ली होती बहन की ये बात तो… आतंकियों की गोली से बच जाते आदिल, पर्टयक को बचाने में गंवाई जान

कश्मीर के पहलागम में हुए आंतकी हमले से पूरे देश में रोष है. इस कायराना आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई है. पहलागम में हुए आंतकी हमले में मरने वालों में 30 साल के एक कश्मीरी सैयद आदिल हुसैन शाह भी शामिल हैं. सैयद पर्यटकों को घोड़ों की सवारी कराते थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया तो आदिल अपने साथ के पर्यटक को बचाने की खातिर आतंकियों से भीड़ गए.

उन्होंने पर्यटकों को कश्मीर का मेहमान कहते हुए आतंकियों से उन्हें नहीं मारने की बात कही. आदिल ने आतंकियों से उनके हथियार छिनने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए और आतंकी ने उनको साीने में तीन गोलियां मार दी. आदिल के पिता सयैद हैदर शाह ने कहा कि आदिल घर में अकेला कमाता था.

आदिल का फोन आ रहा था बंद

पिता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बारे में उनको दोपहर करीब 3 बजे पता लगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद उन्होंने बेटे को फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. फिर बाद में करीब 4 बजकर 40 मिनट पर आदिल का फोन ऑन हुआ, लेकिन किसी से कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद सभी लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे तो बताया गया कि बेटा आतंकी हमले में घायल हो गया. फिर बाद में उसकी मौत हो गई.

आदिल ने नहीं मानी अम्मा और बहन की ये बात

वहीं आदिल की बहन और अम्मा ने कहा कि उन्होंने उनसे से कहा था कि आज (मंगलवार) वो न जाएं. कुछ बुरा हो सकता है, लेकिन उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर दिया. आदिल की मौत के बाद उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आदिल की बहादुरी और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास पर सीसीएस की बैठक हुई. बैठक के बाद सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी. साथ ही अन्य कई पाबंदियां पाकिस्तान पर लगा दीं.

Related Articles

Back to top button