August 5, 2025 10:11 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

सड़क पर रोका, कपड़े खींचकर की निर्वस्त्र करने की कोशिश… मनचले से परेशान महिला पहुंची पुलिस के पास

उत्तर प्रदेश के आगरा में मनचले ने महिला को बीच सड़क रोककर कपड़े उतारने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था. हर रोज स्कूटी से आता और अश्लील हरकत करता था. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और सुरक्षा की मांग की है.

आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को मनचले ने परेशान कर रखा था. महिला को बीच सड़क पर रोककर अश्लील हरकत करता और उसके कपड़े खींच कर निर्वस्त्र करने की कोशिश की. वहीं बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी दी. मनचला हर रोज महिला का पीछा करता था. महिला ने बताया कि वो परिवार पालने के लिए सिलाई की काम करती है. जब वो सिलाई के लिए कपड़े लेने के लिए जा रही थी इसी दौरान एक मनचले ने उसके कपड़े खींचकर निर्वस्त्र करने की कोशिश की.

बीच सड़क महिला के खींचे कपड़े

परिवार को पालने के लिए महिला कपड़े सिलने ने का काम करती है. महिला ने बताया कि वो बुटिक पर कपड़े लेने के लिए जा रही थी, इसी दौरान एक शख्स स्कूटी से आया और थोड़ा आगे जाने के बाद स्कूटी मोड़कर उसके पास आया. कपड़े खींचने लगा और जोर से कमर पर थप्पड़ मारा. महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने जाने से मारने की धमकी दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. जान से मारने की धमकी देने के बाद डरी हुई है. पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं दरोगा विजय विक्रम सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.

Related Articles

Back to top button