August 4, 2025 5:01 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
व्यापार

शेयर मार्केट ने भरी रॉकेट सी रफ्तार, अनिल अंबानी के घर हुई पैसौं की बौछार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख देखा गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स में जहां 600 पॉइंट तक की तेजी रही, तो निफ्टी भी 25,000 पॉइंट के लेवल को पार कर गया. इधर बाजार ने तेजी पकड़ी और उधर अनिल अंबानी के घर पैंसों की बौछार होने लगी. मौजूदा समय में उनके सितारे काफी चमक बिखेर रहे हैं.

बीएसई का 30 शेयर का इंडेक्स Sensex 81,928.95 अंक पर खुला, जबकि देखते ही देखते सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले इसने 82,397.60 अंक के हाई लेवल को छू लिया. शुक्रवार को सेंसेक्स 81,721.08 अंक पर बंद हुआ था.

कुछ ऐसा ही नजारा एनएसई के 50 शेयर के इंडेक्स Nifty 50 पर देखने को मिला. निफ्टी की शुरुआत 24,919.35 अंक पर हुई और इसने भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले 25,055.95 पॉइंट के हाई लेवल को टच किया. जबक फ्राइडे को निफ्टी 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था.

क्यों रॉकेट बना शेयर बाजार?

भारत के जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की खबर ने मार्केट को बूम देने का काम किया है. देश की इकोनॉमी को लेकर आई इस पॉजिटिव खबर ने मार्केट में इंवेस्टर के कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने का काम किया. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से भी मार्केट को दम मिली.

एपल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को नजरअंदाज करके भारत में निवेश बरकरार रखने और आईफोन का प्रोडक्शन करते रहने जैसी खबरों ने बाजार को इंडिया के फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव नोट दिया. वहीं ट्रंप टैरिफ की धमकी के असर को कम किया. इससे भी बाजार को बल मिला.

इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिली. जापान का निक्की 225 ग्रीन जोन में खुला. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी की शुरुआत भी 0.55 प्रतिशत चढ़कर हुई.

अनिल अंबानी के घर हुई पैसों की बौछार

शेयर बाजार की इस तेजी का फायदा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक प्राइस में देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 54.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. इस कीमत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 21,792.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को 51.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. इस तरह रिलायंस पावर के निवेशकों को 15 मिनट से भी कम वक्त में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम हुई.

हालांकि इस तेजी के चलते रिलायंस पावर के शेयर में बिकवाली देखी गई और जल्द ही ये शुक्रवार के स्तर से नीचे आ गया. सुबह 10 बजे के आसपास इसका शेयर एक प्रतिशत घटकर 50.39 रुपये तक के लेवल पर आ गया.

Related Articles

Back to top button