August 4, 2025 3:18 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
मध्यप्रदेश

आज बनेगी मुर्गा बिरयानी! पोल्ट्री फार्म में की चोरी, साथ में काउंटर से ले गया तेल-मसाले; CCTV में हुआ कैद

मध्य प्रदेश के जबलपुर को यूं ही अजब-गजब का शहर नहीं कहा जाता है. यहां से आने वाले मामले अक्सर हैरान कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला जबलपुर के बरेला क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक अज्ञात चोर ने पोल्ट्री फार्म में सेंध लगाकर, न सिर्फ मुर्गी चुराई, बल्कि जाते-जाते काउंटर में रखे तेल, मसाले और कैश पर भी हाथ साफ कर दिया. यह पूरी घटना बरेला बाईपास रोड स्थित एक पोल्ट्री प्रोडक्ट दुकान की है. फिलहाल दुकान संचालक की शिकायत पर बरेला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

दरअसल बरेला बाईपास में स्थित पोल्ट्री फार्म के संचालक अजीत कुशवाहा के मुताबिक, यह कोई पहली बार की घटना नहीं है. बीते दो महीनों में यह चौथी बार है जब चोर ने फार्म को निशाना बनाया है. अजीत कुशवाहा ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चोर दुकान के पीछे की जाली तोड़कर अंदर घुसा और पोल्ट्री प्रोडक्ट के साथ-साथ कैश काउंटर में रखे हजारों रुपये भी ले उड़ा. चोर की हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई हैं. फिर भी पुलिस अभी तक आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. अजीत कुशवाहा ने कहा कि पहली दो चोरियों के बाद हमने सतर्कता बरती और दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन इसके बावजूद चोर चौथी बार सेंध लगाने में सफल रहा. इससे न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि मानसिक परेशानी भी बढ़ गई है.

चोर की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. एडिशनल एसपी ग्रामीण जबलपुर सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बरेला थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के मन में डर बना रहे. एएसपी शर्मा ने कहा कि चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. दुकान में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

एक महीने में चौथी घटना

वहीं बीते दिन सिहोरा थाना में रसगुल्ला चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था सीसीटीवी फुटेज में दो युवक एक दुकान से रसगुल्ला का डिब्बा और दो राजश्री के पाउच चुराते हुए नजर आ रहे थे. वहीं दूसरी घटना गढा पुलिस थाना से सामने आई थी जहां नमक चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें भी एक बाइक सवार दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियां चोरी करते हुए कमरे में कैद हुआ था.

मुर्गी चोरी की घटना से लोगों में दहशत

इस अजीबोगरीब चोरी की घटना ने न केवल स्थानीय नागरिकों को हैरत में डाल दिया है. बल्कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक ही दुकान में दो महीने में चार बार चोरी हो चुकी है, तो आखिरकार अपराधी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर कैसे है? बरेला में हुई मुर्गी चोरी की घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेना जरूरी है. ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके. फिलहाल स्थानीय लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button