August 3, 2025 2:01 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

3 साल से अफेयर, शादी से इनकार पर प्रेमी ने चाकू से किया वार… महिला की गोद में चीखती रही 2 साल की मासूम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शादीशुदा महिला को अपने पति को धोखा देकर प्रेमी पर भरोसा करना भारी पड़ गया. पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ बरगी बांध घूमने गई, जहां महिला पर उसके सनकी प्रेमी ने चाकू से कई वार किए. क्योंकि महिला ने प्रेमी से शादी करने से इनकार कर दिया था. हमले के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है. महिला के प्रेमी ने जिस समय उस पर हमला किया था. उस वक्त महिला की गोद में उसकी 2 साल की बच्ची भी मौजूद थी. ये घटना बल्देवबाग की रहने वाली कविता गुप्ता के साथ हुई, जो शादीशुदा है और उसकी एक दो साल की बेटी भी है. कविता का तीन सालों से अपने पड़ोस में रहने वाले युवक नमन विश्वकर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

शादी के लिए दबाव बनाने की कही बात

नमन अक्सर कविता पर उससे शादी के लिए मानसिक दबाव बनाता था और उसे ब्लैकमेल करता था. कविता के मुताबिक नमन उसे मजबूर कर रहा था कि वह अपने पति को छोड़कर उससे शादी करे. कविता का कहना था कि उसकी 2 साल की बेटी है. इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकती. लेकिन आरोपी नमन उसको लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

प्रेमी के साथ बांध घूमने गई थी महिला

रविवार को कविता अपनी बेटी और नमन के साथ बरगी बांध पर घूमने गई थी. वहां दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ. जब कविता ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया, तो नमन ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और कविता के शरीर पर ताबड़तोड़ सात वार कर दिए. हमले के समय कविता की दो वर्षीय मासूम बेटी भी वहीं मौजूद थी, जो मां को लहूलुहान हालत में देख चीखती रही.

प्रेमी पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज

हमले के बाद आरोपी नमन मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में कविता को देख राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर आरोपी नमन विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है.

लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों

आगे बताया कि आरोपी महिला के घर के सामने ही रहता है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. घायल कविता गुप्ता ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘नमन और मैं तीन साल से संबंध में थे, वह मुझसे शादी करना चाहता था. जब मैंने शादी के लिए साफ इनकार किया तो उसने मुझ पर हमला कर दिया. मैंने अपने पति से दूरी बना ली थी, लेकिन नमन का रवैया जबरदस्ती और हिंसक हो गया था.’फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button