July 1, 2025 7:07 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
पंजाब

पंजाब: Driving License बनवाने वाले बड़ी मुसीबत में घिरे

जालंधर : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगों बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बस अड्डे के सामने पंजाब रोडवेज डिपो के नजदीक स्थित ड्राइविंग ट्रैक पर गत दिन कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसके चलते जनता को भारी परेशानियां पेश आई। सुबह सारर्थी सर्वर डाऊन होने के कारण कामकाज शुरू नहीं हो पाया और बारिश के चलते कैमरों में पानी चला गया जिसके चलते ड्राइविंग लाइसैंस बनाने संबंधी टैस्ट देने आए लोगों को निराश होना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सर्वर करीब 5 घंटे तक बंद रहा और लाइनों में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए गर्मी में परेशान रहे। वहीं, ड्राइविंग ट्रैक पर पानी भरने की दिक्कत फिर से सामने आई, जोकि व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, इससे पहले भी ड्राइविंग ट्रैक पर पानी भरने की दिक्कत पेश आ चुकी है, लेकिन इसका पक्का समाधान नहीं निकल पा रहा है जोकि परेशानी का सबब बनता है। ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने व अन्य कामों के चलते ट्रैक पर आने वाले लोगों की सुबह से भीड़ जमा था, लेकिन सारर्थी सर्वर डाऊन होने के कारण कामकाज चालू ही नहीं पाया। इसके चलते ट्रैक वाले दफ्तर में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली और जनता परेशान होती नजर आई।

वहीं,  बारिश के बाद ड्राइविंग ट्रैक पर लगे कैमरों में पानी भरने की दिक्कत सामने आई, जिसके चलते बाद दोपहर सर्वर चलने के बाद भी टैस्ट नहीं हो पाए। टैस्ट देने व अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि विभाग को इसका पक्का समाधान निकालना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत पेश न आए। अब देखना होगा कि अधिकारी इसका क्या समाधान निकालते हैं क्योंकि जनता की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

आर.टी.ओ. दफ्तर में भी कामकाज रहा ठप्प

वहीं, विभिन्न कारणों के चलते आर.टी.ओ. दफ्तर में आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सर्वर में खराबी व बिजली की किल्लत के कारण कामकाज लगातार प्रभावित हो रहा है, जिसका पक्का समाधान करने की जरूरत है ताकि जनता को राहत मिल सके। काम बंद होने के दौरान आर.टी.ओ. दफ्तर के कर्मचारियों के कैबिन खाली नजर आए और लोगों की कतारें देखने को मिली।

दोपहर बाद जनता का कामकाज निपटाया: ए.टी.ओ. गोयल

ए.टी.ओ. विशाल गोयल ने कहा कि दोपहर लंच टाइम के बाद सर्वर चालू हो चुका था, जिसके बाद जनता का कामकाज निपटाया गया। उन्होंने बताया कि कैमरों में पानी भरने की दिक्कत सामने आई, विभाग द्वारा इतंजाम किए गए है ताकि जनता को भविष्य में परेशानी पेश न आए।

Related Articles

Back to top button