August 4, 2025 12:17 pm
ब्रेकिंग
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- कौन कहता है आतंक कोई रंग नहीं होता, कांग्रेस हिंदुओं को प्रताड़‍ित करती ... रतलाम जिले के बिरमावल गांव में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जंगल में कच्चे घर में सो रही महिला को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत - ग्रामीण सुरक्षा पर फिर उठे सव... मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में जन अभियान परिषद के साथ दो एमओयू होंगे साइन विकास की राह पर हम सबको साथ लेकर बढ़ रहे हैं आगे: मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल
मध्यप्रदेश

मंत्री जी का ये त्याग! न घर में न कार में, कहीं भी नहीं चलाएंगे AC, खुद बताई वजह

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अब एक और संकल्प लिया है. उनके इस संकल्प की चर्चा भी जमकर हो रही है. उन्होंने संकल्प लिया है कि वह जून महीने भर एयर कंडीशनर्स यानी एसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. चाहे वे राजधानी भोपाल में हों या अपने घर ग्वालियर में हों. मंत्री तोमर अब एसी से दूरी बनाए रखेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह वह गाड़ी में भी एसी इस्तेमाल नहीं करेंगे.

मंत्री ने कहा कि वे ग्वालियर में अपने निजी निवास के पास स्थित एक पार्क में केवल पंखे के नीचे रात बिताएंगे. इतना ही नहीं वे अपनी सरकारी गाड़ी में भी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करेंगे. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि वे एसी से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

इससे पहले भी लिया संकल्प

यह पहली बार नहीं है जब मंत्री तोमर ने ऐसा कोई अनूठा संकल्प लिया हो. इससे पहले उन्होंने सालभर तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने का निर्णय लिया था. जिसका वे अब भी पालन कर रहे हैं. उनका मानना है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकते हैं. ऊर्जा मंत्री के इन संकल्पों की चर्चा न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि अन्य राज्यों में भी हो रही है. पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है.

प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह कदम आम जनता और जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है. जब एक जिम्मेदार मंत्री खुद पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत स्तर पर कदम उठा सकते हैं तो समाज के हर वर्ग को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button