August 4, 2025 6:46 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मनोरंजन

बस ये हो जाता तो Cannes में डेब्यू करतीं उर्फी जावेद, 1 कागज ने तोड़ दिया सपना

फैंशन इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने लुक्स और अजीबो-गरीब ड्रेसिस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जहां कई लोगों को उनका ये अंदाज भाता है तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें उर्फी की ड्रेसिज बिल्कुल भी पसंद नहीं. इसी बीच उर्फी ने फैंस के साथ एक बड़ी खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि वो Cannes film festival में डेब्यू करने जा रही थीं, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि वो ऐसा कर नहीं पाईं.

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उर्फी डेब्यू करने वाली थीं. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर अपना अतरंगी आउटफिट भी तैयार कर लिया था, लेकिन एक कागज के टुकड़े के चलते उनका सपना चकनाचूर हो गया. उर्फी ने अपने फैंस से अपनी लाइफ की ये अपडेट शेयर की.

उर्फी ने बताई कान्स ना जा पाने की वजह

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया. उर्फी ने लिखा- ‘मैं बीते कई दिनों से कुछ अपलोड नहीं कर रही हूं, या फिर कोई पब्लिक अपीरियंस नहीं दे रही क्योंकि मैं कुछ चीजों में उलझी हुई थी. मेरा बिजनेस सही से नहीं चल रहा है. मैंने कई और चीजें भी करने की कोशिश की, लेकिन मुझे वहां भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. इसी बीच मुझे Inde wild की तरफ से Cannes जाने का भी मौका मिलने वाला था. मैं इस बात के लिए दीपा खोसला और क्षितिज कांकेरिया का बहुत थैंक्यू करूंगीं.’

‘मेरी किस्मत को ये बात मंजूर नहीं थी’

उर्फी ने आगे लिखा-‘लेकिन शायद मेरी किस्मत को ये बात मंजूर नहीं थी, मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया. मैं और मेरी टीम कान्स के लिए कुछ क्रेजी आउटफिट भी डिजाइन कर रहे थे, ऐसे में मेरा और मेरी टीम का मनोबल टूट गया. मैं जानती हूं कि आप सब भी इस तरह के रिजेक्शन के कभी ना कभी जरूर गुजरे होंगे. मैं आपकी स्टोरीज सुनना चाहुंगीं.

एक मुहिम की शुरुआत करते हुए उर्फी ने आगे कहा-‘चलिए एक दूसरे को सपोर्ट देते हैं और मनोबल बढ़ाते हैं. रिजेक्शन इस दुनिया का अंत नहीं हैं. ये बस आपको बेहतर तरीके से काम करने का मौका होने चाहिए. अपनी रिजेक्शन स्टोरीज को मेरे साथ शेयर करिए. #REJECTED के साथ मुझे टैग करिए और बताइए कि आपको कहा पर ऐसे रिजेक्शन फेस करना पड़ा. रिजेक्शन के बाद रोना एक आम सी बात है और ये काफी हेल्दी भी है. मैं भी रोती हूं, लेकिन उसके बाद क्या. हर एक नाकामी आपके लिए एक मौका लाती है. मैं इसके बाद नहीं रुकने वाली हूं, और आपको भी हार नहीं माननी चाहिए.

Related Articles

Back to top button