August 5, 2025 11:59 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

दोस्त की शादी में कैसे जाऊं… लड़की ने लगाया ऐसा दिमाग, लेकिन पड़ गई उल्टी चाल; पुलिस पकड़कर ले गई थाने

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती का संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण हुआ था. युवती ने पहले अपने परिजनों को फोनकर कहा था कि वह घर आ रही है. थोड़ी ही देर बाद उसकी बहन के फोन पर फिरौती का मैसेज आया. इसमें कहा गया था कि उसकी बहन अगवा हो गई है. 50 हजार रुपये देने पर ही छूटेगी और नहीं देने पर उसकी जान का जोखिम है. इस मैसेज को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया. घटना शनिवार शाम की है.

पुलिस के मुताबिक युवती एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. वह अपने एक दोस्त की बहन की शादी में जाना चाहती थी, लेकिन उसके परिजन उसे मना कर रहे थे. ऐसे में शादी में जाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. दरअसल शनिवार को वह अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. शाम को उसका फोन तो आया, लेकिन उसने केवल इतन भर कहकर फोन काट दिया कि वह घर आ रही है. इसके थोड़ी ही देर बाद उसकी बहन के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया.

50 हजार की मांगी फिरौती

इसमें लिखा था कि युवती को अगवा किया गया है और 50 हजार रुपये फिरौती देनी होगी. नहीं देने पर उसकी जान का जोखिम है. यह मैसेज देखते ही युवती के परिवार में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी तत्काल युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया. इसमें युवती की लास्ट लोकेशन बाराबंकी रेलवे स्टेशन मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वह प्लेटफार्म पर बैठी हुई मिली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने आई.

पुलिस ने दर्ज किया बयान

पुलिस की पूछताछ में युवती ने अपने फर्जी अपहरण की असली कहानी बयां किया. उसने बताया कि परिजन उसे दोस्त की बहन की शादी में नहीं जाने दे रहे थे. ऐसे में उसने परिजनों के सामने झूठी कहानी बनाकर जाने का फैसला किया था. उधर, युवती की यह हकीकत सुनकर उसके घर वाले भी हैरान रह गए. पुलिस के मुताबिक युवती का बयान दर्ज करने के बाद हिदायत देते हुए उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है

Related Articles

Back to top button