August 5, 2025 12:30 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं

मथुरा जनपद के वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर बयान बाजी खत्म नहीं हो रही है. इस मामले को लेकर एक के बाद एक नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का बयान भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिनको कॉरिडोर का विरोध करना है, वह वृंदावन छोड़कर चले जाए. कॉरिडोर तो बनकर रहेगा.

हेमा मालिनी के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बयान पर कई लोग अपना विरोध जता रहे हैं. ऐसे में मथुरा से पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी पार्टी की नेता मधु शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के कामों पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी के 11 साल के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा है.

जो बाहर से आया है वह बाहर जाएगा

बीजेपी पार्टी से मथुरा जिला की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने सांसद हेमा मालिनी के बयान के बाद पलटवार करते हुए कहा है कि जो बाहर से आया है, वह बाहर जाएगा और जो बृजवासी है, वह यही रहकर इसी मिट्टी में मिल जाएगा. उन्होंने निशाने साधते हुए कहा कि सांसद हेमा मालिनी जो एक महिला है और एक ऐसे पद पर होकर वह ब्रजवासियों से बोल रही हैं कि जिनको परेशानी है वह वृंदावन छोड़कर चले जाएं. ऐसा कैसे हो सकता है. साथ ही उन्होंने उनके 11 साल के कार्यकाल पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आपको 11 साल हो गए सांसद बने हुए लेकिन आज तक आपने जनता के लिए ऐसा कोई काम किया, जिससे की जनता आपको याद कर सके.

यमुना का सफाई पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कहा गया था कि सभी नाले टेप हो गए हैं और यमुना को स्वच्छ करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन आज भी यमुना में नाले लगातार गिर रहे हैं. उन्होंने हेमा मालिनी पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या आपने कभी जाकर निरीक्षण किया? आज सड़कों पर नदिया बह रही हैं, बरसात के चलते गाड़ियां बह जाती हैं. लेकिन कभी आपने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आप बात कर रही हैं ब्रजवासियों को यहां से भागने की.

Related Articles

Back to top button