July 6, 2025 12:56 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
विदेश

आंख खोलकर देख लें पाकिस्तानी, बलूच लड़ाके ऐसे बनाते हैं PAK सैनिकों की हत्या का प्लान

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बलूच लड़ाके पाक सैनिकों को मारने के लिए आईईडी ब्लास्ट को सेट कर रहे हैं. वीडियो में 2 बलूच लड़ाके सबसे पहले आईईडी बम को सेट करने के लिए तैयार कर रहे हैं.

सेट करने के बाद उस बम को जमीन के नीचे रखा जाता है. बलूच लड़ाकों ने इस ऑपरेशन का नाम हरोफ-2.0 रखा है. बलूच लड़ाकों का कहना है कि इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तानी सैनिकों को सबक सिखाया जा रहा है.

हर दिन हो रहे 2-3 हमले

बलूच लिबरेशन आर्मी हर दिन 2-3 हमले कर रही है. यह हमला सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है. बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि जब तक पाकिस्तान की सरकार ज्यादती करती रहेगी, तब तक उस पर हमला होता रहेगा.

हमले के लिए बलूच लड़ाके अफगानिस्तान से आए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के जाने के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी हथियार छूट गए थे, जो तालिबान के जरिए बलूच लड़ाकों के हाथों में आ गए.

आईईडी से ज्यादातर अटैक

पाकिस्तान सैनिकों के जुल्म को खत्म करने के लिए बलूच लड़ाके आईईडी ब्लास्ट से ज्यादार अटैक कर रहे हैं. आईईडी ब्लास्ट के जरिए पिछले एक महीने में पाकिस्तान के 20 सैनिक मारे जा चुके हैं. इस पूरे साल में पाकिस्तान की सेना ने 80 से ज्यादा जवान अब तक खो दिए हैं.

बलूच लड़ाकों ने खुलकर पाक सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ब्लास्ट के तुरंत बाद लड़ाके वीडियो जारी कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तानी सेना की औकात दिखाई जा सके.

बलूच लड़ाकों का कहना है कि आजादी तक यह लड़ाई जारी रहेगी. बलूचिस्तान 1948 में पाकिस्तान का हिस्सा बन गया, तब से यहां पर विरोध जारी है. साल 2000 के बाद यहां पर आजादी की लड़ाई तेज हो गई.

वर्तमान में बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फोर्स जैसे संगठन पाकिस्तान की सेना के नाक में दम कर रखा है.

Related Articles

Back to top button