August 9, 2025 8:53 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
उत्तरप्रदेश

प्रेमी ने रख दी अनोखी शर्त, बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंच गई प्रेमिका, फिर…

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रेमिका अपनी बरात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई. बरात में बैंड बाजों के साथ बराती नाच रहे थे. यह नजारा देख हर कोई चौंक गया. प्रेमी के घर बरात का स्वागत सत्कार हुआ. बाद में दोनों दूल्हा-दुल्हन बने और उनकी धूमधाम से शादी हुई. जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन इसमें शर्त रखी गई कि दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर आएगी.

दूल्हा-दुल्हन के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था, जिसका उसने विरोध किया और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की. बेटी की जिद पर उसके परिजनों ने उसके प्रेमी से शादी के लिए रजामंदी दे दी. इधर, प्रेमी ने शर्त रख दी कि वह शादी तब करेगा जब उसकी प्रेमिका उसके घर बरात लेकर पहुंचेगी.

प्रेमी के परिजन शादी लिए हुए राजी

मामला जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गोठवा गांव का है. यहां के रहने वाले अजय गौतम को अपनी रिश्तेदारी की लड़की शिवकुमारी से प्यार हो गया. वह भड़सरा पिलकिछा थाना खुटहन गांव की रहने वाली है. दोनों के बीच खूब बातें होती और उन्होंने साथ शादी करने का फैसला किया. इस बीच लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं ओर तय कर दिया. लड़की ने इसका विरोध करते हुए परिजनों को अपने प्यार की कहानी बता दी.

प्रेमी ने रख दी शर्त

लड़की की जिद के आगे उसके परिवार वाले हार गए. वह उसकी शादी उसके प्रेमी अजय से करने पर राजी हो गए. इस बीच अजय ने शादी के लिए अनोखी शर्त रख दी. उसने प्रेमिका को उसके घर पर बरात लाने को कहा. प्रेमिका के परिजन इस पर मां गए और तय समय पर बरात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों की धूमधाम से शादी संपन्न हुई.

Related Articles

Back to top button