August 14, 2025 9:51 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
उत्तरप्रदेश

लखनऊ का इनकम टैक्स ऑफिस क्यों बना ‘अखाड़ा’? जानिए अब तक के बड़े अपडेट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को इनकम टैक्स का ऑफिस अखाड़ा बन गया. यहां दो IRS अधिकारियों योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच मारपीट हो गई. यह घटना हजरतगंज क्षेत्र में आयकर कार्यालय में दोपहर करीब 3 बजे हुई.

इस हमले में अधिकारी गौरव गर्ग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उनकी चोटों की प्रकृति की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गर्ग ने हजरतगंज पुलिस थाने को हमले की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उनका इलाज कराया. डीसीपी ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं.

IRS अधिकारियों में झगड़ा क्यों हुआ?

जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों में लंबे समय से अनबन थी. इस झगड़े के बारे में फिलहाल सब चुप्पी साधे हैं. गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी हैं. वह यूपी कैडर की IPS अधिकारी हैं. अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. मारपीट में घायल गौरव गर्ग को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है. दोनों IRS अधिकारियों में झगड़ा क्यों हुआ. ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार बहस और कहासुनी हो चुकी थी. आज यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और फिर हिंसक हमले तक पहुंच गई.

क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद

बता दें कि योगेंद्र मिश्रा 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और वर्तमान में जॉइंट कमिश्रर काशीपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं गौरव गर्ग 2016 बैच के आईआरएस अफसर हैं. वह लखनऊ में असिस्टेंट के पद पर तैनात हैं. हमले के पीछे की वजह इनकम टैक्स विभाग की एक निर्माणधीन बिल्डिंग के हैंडओवर लेने और दोनों अधिकारियों के बीच क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है.

क्रिकेट लीग के दौरान हुआ विवाद का वीडियो मैच के एक महीने बाद लीक हो गया था. इसमें आरोप था कि योगेंद्र मिश्रा को मैच खिलाया नहीं गया तो उन्होंने पिच पर लेटकर मैच रोकने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में किसी तरह मैच कराया गया.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बीजेपी सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस थी, अब अधिकारी बनाम अधिकारी है. लखनऊ में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आयकर अधिकारी ने एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा.

अखिलेश यादव ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों हुई और इससे कौन-कौन जुड़े हैं. पोस्ट में उन्होंने गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी का भी जिक्र किया, जो लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जाना हाल

बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग का हालचाल जानने के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गौरव गर्ग की कुशलता जानने आए हैं. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर कहा कि यह राजनीति करने का विषय नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना है.

Related Articles

Back to top button