August 11, 2025 9:33 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
उत्तरप्रदेश

मुरादाबाद: शादी से किया किडनैप… मजदूरी कराई फिर की मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिजनौर के नगीना से आया था. शादी समारोह से ही युवक गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की गई, तो युवक जंगल में गंभीर रूप से घायल हालत में मिला, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

दरअसल,7 मार्च 2024 को राजीव नाम का एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था, लेकिन उसका कुछ भी नहीं पता चल पाया. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया. 4 अप्रैल 2025 को कांठ थाना इलाके के एक जंगल में घायल अवस्था में राजीव पड़ा हुआ मिला.

चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद इलाज के लिए राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई. राजीव की मौत के मामले में परिजनों ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मुकदमा कांठ थाने में दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए इस मामले में चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने शिकायत में दो महिलाएं और दो पुरुष समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.

शादी से ही कर लिया था किडनैप

मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में हुई इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि मुरादाबाद पुलिस को एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें यह शिकायत दी गई कि महिला के बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद युवक से मजदूरी कराई गई. मजदूरी करने के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा गया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. मुरादाबाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले में केस दर्ज किया और मामले में जांच की. शिकायत के आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button