मंडल के पेंड्रारोड, चांपा, रायगढ़, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, अम्बिकापुर सहित 08 स्टेशनों में ई केटरिंग के माध्यम से यात्रियों को खानपान सुविधा उपलब्ध कराने का सुनहरा अवसर |
ई-खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के इच्छुक व्यवसायी आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों से संपर्क करें |

बिलासपुर :- 23 अप्रैल 2025
रेलवे प्रशासन द्वारा रेलों में अच्छा, साफ-सुथरा, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खाना अर्थात बेहतर खानपान की सुविधा उपलव्ध कराने की दिशा में नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है | इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल द्वारा यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल के 08 प्रमुख स्टेशनों – पेंड्रारोड, चांपा, रायगढ़, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया एवं अंबिकापुर – पर ई-केटरिंग सेवा के माध्यम से खानपान सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाई गई है।
इस सेवा के तहत यात्री आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के माध्यम से यात्रा के दौरान अपनी पसंद का भोजन अग्रिम रूप से बुक कर सकते हैं, जो संबंधित स्टेशन पर उन्हें उनकी सीट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस संबंध में इच्छुक व्यवसायियों, रेस्टोरेंट संचालकों एवं खानपान क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है कि वे आईआरसीटीसी के डीजीएम श्री प्रवीण शर्मा से मोबाइल नं 9110721034 तथा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री धनंजय कुमार से मोबाइल नं 9752876965 पर संपर्क कर इस सेवा में भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह न केवल व्यापार विस्तार करने के लिए सुनहरा अवसर है, बल्कि यात्रियों की सेवा में सहभागी बनने का माध्यम है तथा लाभकारी भी है |